ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़पिलखुवा टोल प्लाजा रहा भयंकर जाम

पिलखुवा टोल प्लाजा रहा भयंकर जाम

बुधवार को देवोत्थान एकादशी पर टोल प्लाजा पर कैश व फास्टैग लाइनों में जाम की समस्या ज्यादा रही है। पिछले काफी दिनों से एनएचएआई जाम की समस्या को खत्म...

पिलखुवा टोल प्लाजा रहा भयंकर जाम
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Thu, 26 Nov 2020 03:17 AM
ऐप पर पढ़ें

बुधवार को देवोत्थान एकादशी पर टोल प्लाजा पर कैश व फास्टैग लाइनों में जाम की समस्या ज्यादा रही है। पिछले काफी दिनों से एनएचएआई जाम की समस्या को खत्म करने के लिएप्रयासरत है। लेकिन बुधवार को कैश व फास्टैग लाइनों में जाम की समस्या से यात्रियों ज्यादा जूझना पड़ा है।

खास तौर एनएचएआई के डीजीएम मुदित गर्ग ने बताया कि दिसंबर तक फास्टैग अनिवार्य होगा। जिनके फास्टैग नहीं बन सके है,वह अपना फास्टैग टोल पर बनाये गए कई कंपनियों के स्टॉल पर बनवा सकते है।टोल प्रबंधक शेषनाग ने बताया कि टोल पर करीब 78प्रतिशत तक फास्टैग वाहन निकल रहे है। बताया कि ज्यादतर लंबी दूरी के वाहनों में फास्टैग लगा है। जबकि स्थानीय व टैक्सी वाहनों में फास्टैग की संख्या कम है। उसके बाद भी टोल प्लाजा पर कैश लाइन में वाहनों की लंबी कतारे लग रही है। बुधवार को लगे टोल प्लाजा भयंकर जाम से एनएचएआई के दावों की पोल खुलती नजर आयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें