Pharmaceutical Fraud Victim Threatened After Losing Over 18 Lakh दवा कंपनी लगाने की आड़ में हड़प ली लाखों की रकम, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsPharmaceutical Fraud Victim Threatened After Losing Over 18 Lakh

दवा कंपनी लगाने की आड़ में हड़प ली लाखों की रकम

Hapur News - -दवा कंपनी लगाने की आड़ में हुई ठगी तकाजा तो दे डाली जान से मारने की धमकी -एसपी को पत्र भेजकर लगाई कार्रवाई की गुहार गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। दवा कंप

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 26 Dec 2024 06:05 PM
share Share
Follow Us on
दवा कंपनी लगाने की आड़ में हड़प ली लाखों की रकम

दवा कंपनी लगाने की आड़ में ठगी गई साढ़े 18 लाख से भी अधिक की रकम मांगने पर पीडि़त को चुप न बैठने पर जान से मारनेकी धमकी दे डाली। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सालारपुर निवासी सतवीर ने एसपी को शिकायती पत्र भेजा है, जिसमें उल्लेख किया है कि गांव के साथ ही बहादुरगढ़ में रहने वाले कुछ लोगों से उसकी बेहद करीबी घनिष्ठता थी। जिन्होंने दो करोड़ की लागत से डेहरा कुटी में दवा बनाने वाली कंपनी बनाने का झांसा देकर उसे अपने जाल में फंसा लिया था। कंपनी बनाने की आड़ में उससे 18 लाख 60 हजार रुपये की रकम नगद और बैंक खाते में ले ली गई थी। पीड़ित का कहना है कि काफी समय बीतने पर उसने फैक्ट्री के विषय में पूछताछ की तो उसे डेहरा कुटी में एक अधूरा निर्माण दिखाकर पल्ला झाड़ लिया गया। पीड़ित का कहना है कि वह थाने में कई बार तहरीर दे चुका है मगर कोई भी सुनवाई संभव नहीं हो पाई है। इंस्पेक्टर अरविंद चौधरी का कहना है कि इस संबंध में जानकारी नहीं है, परंतु अगर कोई तहरीर आती है तो जांच कराकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।