जनपद में 1644 अभ्यर्थियों ने दी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा
Hapur News - जनपद में 1644 अभ्यर्थियों ने दी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा

जनपद हापुड़ के दस परीक्षा केंद्रों पर रविवार को दो पालियों में शांतिपूर्वक पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा कराई गई। 1644 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 2892 अभ्यर्थियों ने पेपर छोड़ दिया। परीक्षा केंद्रों पर चेकिंग के बाद अभ्यर्थियों को अंदर एंट्री दी गई। केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहें। वहीं, परीक्षा केंद्रों का अधिकारियों ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा। रविवार को जिले में 10 परीक्षा केंद्रों पर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा हुई। प्रथम पाली में परीक्षा के लिए सुबह आठ बजे से अभ्यर्थियों की एंट्री शुरू हुई। परीक्षा केंद्रों के एक एक अभ्यर्थी की पहले गेट पर चेकिंग हुई। इसके बाद ही उन्हें अंदर प्रवेश मिला।
एंट्री 8 बजकर 45 मिनट तक की गई। सुबह साढ़े 9 बजे से साढ़े 11 बजे तक परीक्षा कराई गई। इसमें 1644 अभ्यर्थियों ने पेपर दिया। जबकि 2892 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इसी तरह, दूसरी पाली में दोपहर ढ़ाई बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक परीक्षा हुई। इसमें 1634 अभ्यर्थियों ने पेपर दिया। 2902 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दोनों पालियों में अभ्यर्थियों का उपस्थिति प्रतिशत बेहद कम रहा। अभ्यर्थियों की उपस्थिति केवल 36 फीसदी रही। जबकि अनुपस्थिति 64 फीसदी रही। -बोले अभ्यर्थी::::अंग्रेजी को छोड़कर बाकी सब ठीक रहा -पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के पेपर को लेकर पिछले कई दिनों से चिंता में थे, लेकिन आसान पेपर देखकर चिंता दूर हो गई। पेपर को पढ़कर सभी प्रश्नों के ध्यानपूर्वक उत्तर दिए गए हैं। परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। -आयुषी सिंह, अभ्यर्थी------फोटो-----27 पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का पेपर ठीक आया था। केवल अंग्रेजी थोड़ी कठिन रही। पेपर में अन्य सभी प्रश्न ठीक आए थे। पेपर को ध्यानपूर्वक पढ़कर हल किया गया था। परीक्षा केंद्र पर व्यवस्थाएं भी बेहतर रहीं। -संदीप, अभ्यर्थी-----फोटो-----28 -जनपद के इन केंद्रों पर हुई पीसीएस परीक्षा एकेपी इंटर कॉलेज हापुड़ चौधरी ताराचंद जनता इंटर कॉलेज हापुड़ दीवान इंटर कॉलेज हापुड़ मारवाड इंटर कॉलेज पिलखुवा एसएसवी इंटर कॉलेज हापुड़ सर्वोदय इंटर कॉलेज पिलखुवा श्री चंडी विद्यालय इंटर कॉलेज पिलखुवा श्री जैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज हापुड़ श्री शांति स्वरूप कृषि इंटर कॉलेज हापुड़ एसएसवी पीजी कॉलेज हापुड़ -अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण हापुड़। पीसीएस परीक्षा के लिए बने केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे। पुलिसबल परीक्षा केंद्रों पर तैनात रहा। अभ्यर्थियों के कान के झुमके, चूड़ी, कलवे की गहनता से जांच की गई। वहीं, एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं को जांचकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। -10 सेक्टर और 10 स्टेटिक मजिस्ट्रेट रहे तैनात हापुड़। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहे। परीक्षा केंद्रों पर 10 सेक्टर और 10 स्टेटिक मजिस्ट्रेट कार्यरत रहे। -शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न कराई:डीआईओएस जिले के दस परीक्षा केंद्रों पर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न कराई गई। सभी परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में व्यवस्थाएं दुरुस्त रही। सीसीटीवी कैमरे की जद में परीक्षा हुई। परीक्षा केंद्रों के अंदर अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद प्रवेश दिया गया। -डॉ.श्वेता पूठिया, डीआईओएस हापुड़

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




