ग्राम प्रधान उपचुनाव का भविष्य मत पेटियों में कैद
दिन भर पुलिस ने पैदल गश्त का गांव का लिया जायजा, 66.58 प्रतिशत रहा गांव का मतदानका लिया जायजा, 66.58 प्रतिशत रहा गांव का मतदान फोटो संख्या...10 पिलखुव
प्रधान पद के उपचुनाव में मंगलवार को गांव रघुनाथपुर में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। मतदान के दौरान मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। प्रशासनिक अधिकारी दिनभर मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। पूर्व प्रधान ज्योति कोरी ने सरकारी नौकरी लगने के कारण प्रधान पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके कारण गांव में दोबारा से उपचुनाव कराया गया है। ग्राम प्रधान उपचुनाव का भविष्य मत पेटियों में कैद हो गया है। जिसका परिणाम आठ अगस्त को घोषित किया जाएगा। प्रधान पद चुनाव में चरन सिंह, बलवीर और हेमचंद ने अपनी दावेदारी गांव के लोगों के समक्ष पेश की है। गांव में 3587 मतदाताओं में से 66.58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है। पूर्व प्रधान के इस्तीफा देने के बाद से गांव में विकास कार्य नहीं हो पा रहे थे। नया प्रधान कौन बनेगा इसका फैसला मत पेटियों में बंद हो गया है। वहीं ग्रामीणों को उम्मीद है कि गांव में नए प्रधान के बनने से गांव के विकास कार्य भी होना शुरू हो जाएंगे। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि गांव में उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है। दिनभर पुलिस गांव के चप्पे चप्पे पर नजर रख रही थी। लोगों की भीड़ जमा होने पर हटाया गया है। दिन भर पुलिस ने गांव का पैदल गश्त कर जायजा लिया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।