ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़हापुड़-मेरठ हाईवे पर कट की मांग पर दोयमी में पंचायत

हापुड़-मेरठ हाईवे पर कट की मांग पर दोयमी में पंचायत

हापुड़-मेरठ हाईवे-235 पर उतार चढ़ाव व सर्विस रोड की मांग पर 25 अगस्त के आंदोलन को मजबूत करने के लिए बुधवार को कई गांवों के ग्रामीणों ने दोयमी गांव में पंचायत...

हापुड़-मेरठ हाईवे-235 पर उतार चढ़ाव व सर्विस रोड की मांग पर 25 अगस्त के आंदोलन को मजबूत करने के लिए बुधवार को कई गांवों के ग्रामीणों ने दोयमी गांव में पंचायत...
1/ 3हापुड़-मेरठ हाईवे-235 पर उतार चढ़ाव व सर्विस रोड की मांग पर 25 अगस्त के आंदोलन को मजबूत करने के लिए बुधवार को कई गांवों के ग्रामीणों ने दोयमी गांव में पंचायत...
हापुड़-मेरठ हाईवे-235 पर उतार चढ़ाव व सर्विस रोड की मांग पर 25 अगस्त के आंदोलन को मजबूत करने के लिए बुधवार को कई गांवों के ग्रामीणों ने दोयमी गांव में पंचायत...
2/ 3हापुड़-मेरठ हाईवे-235 पर उतार चढ़ाव व सर्विस रोड की मांग पर 25 अगस्त के आंदोलन को मजबूत करने के लिए बुधवार को कई गांवों के ग्रामीणों ने दोयमी गांव में पंचायत...
हापुड़-मेरठ हाईवे-235 पर उतार चढ़ाव व सर्विस रोड की मांग पर 25 अगस्त के आंदोलन को मजबूत करने के लिए बुधवार को कई गांवों के ग्रामीणों ने दोयमी गांव में पंचायत...
3/ 3हापुड़-मेरठ हाईवे-235 पर उतार चढ़ाव व सर्विस रोड की मांग पर 25 अगस्त के आंदोलन को मजबूत करने के लिए बुधवार को कई गांवों के ग्रामीणों ने दोयमी गांव में पंचायत...
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Thu, 22 Aug 2019 01:06 AM
ऐप पर पढ़ें

हापुड़-मेरठ हाईवे-235 पर उतार चढ़ाव व सर्विस रोड की मांग पर 25 अगस्त के आंदोलन को मजबूत करने के लिए बुधवार को कई गांवों के ग्रामीणों ने दोयमी गांव में पंचायत की। जिसमें 25 अगस्त की सुबह से होने वाले अनिश्चितकालीन आंदोलन की रणनीति बनाई। साथ ही आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीणों को एकत्रित होकर आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया। धनौरा गांव के प्रधान पति योगेश्वर त्यागी ने कहा कि जिला प्रशासन व एनएचआई के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की समस्या पर संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। जबकि ग्रामीणों को हाईवे पर कट नहीं मिलने से लंबा रास्ता तय करके अपने खेतों पर जाना पड़ेगा। उन्होंने समस्या से निजात पाने के लिए 25 अगस्त से होने वाले आंदोलन में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने का आह्वान किया। ताकि आंदोलन को मजबूत किया जा सकें। सुरेश त्यागी ने कहा कि मेरठ हापुड़ हाईवे पर कट नहीं होने के कारण ग्रामीणों के अंडरपास में जलभराव की समस्या से गुजरना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों के साथ साथ महिलाओं को जलभराव वाले अंडरपास से होकर गुजरना पड़ रहा है। लेकिन अधिकारी हाईवे पर कट देने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर हाईवे पर कट व सर्विस रोड नहीं मिलती है, तो ग्रामीणों को हमेशा इस समस्या से जूझना पड़़ेगा। जिसपर ग्रामीणों ने 25 अगस्त को होने वाले आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में मौजूद रहकर हाईवे पर कट नहीं मिलने तक आंदोलन करने की रणनीति बनाई। उन्होंने कहा कि जबतक प्रशासन द्वारा हाईवे पर कट नहीं दिया जाता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। साथ ही हाईवे पर निर्माण कार्य भी नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर निर्दोश त्यागी, पप्पू त्यागी, सचिन त्यागी, जोगेन्द्र,, महावीर त्यागी, सुधीर त्यागी, निखिल, ज्ञानेन्द्र, मूलचंद, जयवीर, साई त्यागी, सोमदत्त, धर्मपाल जाटव, बलबीर त्यागी, सतीश त्यागी आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें