ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़ंपालिका बोर्ड बैठक में 46 करोड़ के 266 प्रस्तावों पर लगी मुहर

ंपालिका बोर्ड बैठक में 46 करोड़ के 266 प्रस्तावों पर लगी मुहर

नगरपालिका परिषद की शनिवार को पालिका सभागर में बोर्ड बैठक पालिका अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत की अध्यक्षता में संपन्न...

नगरपालिका परिषद की शनिवार को पालिका सभागर में बोर्ड बैठक पालिका अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत की अध्यक्षता में संपन्न...
1/ 2नगरपालिका परिषद की शनिवार को पालिका सभागर में बोर्ड बैठक पालिका अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत की अध्यक्षता में संपन्न...
नगरपालिका परिषद की शनिवार को पालिका सभागर में बोर्ड बैठक पालिका अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत की अध्यक्षता में संपन्न...
2/ 2नगरपालिका परिषद की शनिवार को पालिका सभागर में बोर्ड बैठक पालिका अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत की अध्यक्षता में संपन्न...
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Sun, 23 Sep 2018 12:24 AM
ऐप पर पढ़ें

नगरपालिका परिषद की शनिवार को पालिका सभागर में बोर्ड बैठक पालिका अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बोर्ड बैठक में पालिका सभासदों के बीच 46.12 करोड़ के 267 प्रस्ताव पेश किए गए। जिसमें 266 प्रस्तावों को पालिका की बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से मुहर लगाई। वहीं बोर्ड बैठक में सबसे ज्यादा प्रस्ताव गंदे शहर के दाग धोने के प्रयास किए जा रहे है। जिसमें शहर के नालों को पाटने और सफाई मशीन उपकरण खरीदने के प्रस्तावों पर मुहर लगी। वहीं पालिका सदस्यों ने बैठक में सभासद कक्ष खोलने के लिए जमकर हंगामा किया। शहर को सुदंर व स्वच्छ बनाने के साथ विकास को लेकर 267 प्रस्ताव बैठक में पेश किए गए। इसमें सभी सर्वसम्मति से सभी प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई। इसमें शहर के नालों को आरसीसी कवर्ड नाला निर्माण कराने के लिए 31 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। जिसमें गोल मार्किट से कोठी गेट पुलिस चौकी, मेरठ-खुर्जा रेलवे क्रासिग से पक्काबाग चौराहा, नेहरु चौक से तहसील नगरपालिका बिजली घर से तहसील चौराहा, सिकंदरगेट से नवाजीपुरा, तहसील चौराहे से छोईया नाला व सरकुलर रोड गढ़ रोड से तगासराय होते हुए सिकंदरगेट तक नाले को आरसीसी से कवर्ड करने का निर्माण कार्य है। जबकि शहर के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ चण्डी मंदिर के द्वार के निर्माण के लिए 38 लाख के प्रस्ताव को मंजूरी दी। वहीं शहर के पथ प्रकाश को बेहतर बनाने के लिए 2000 एलईडी स्ट्रीट लाइटों को खरीदने के लिए 99 लाख, हाई मास्क लाइटों की मरम्मत करने के लिए 8.5 लाख, चन्द्रलोक कालोनी में सड़क व नाली निर्माण के लिए 40 लाख, तगासराय स्थित रामनिवास स्कूल के बराबर वाली गली के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। इसके अलावा शहर के विभिन्न ंमोहल्लों में सड़क, नाली निर्माण के लिए करोड़ों रुपये की मंजूरी मिली है। वहीं हर वार्ड में सभासदों को पांच पांच हैंडपंप दिए जाएगे। वहीं हैंडपंपों की मरम्मत के लिए 10 लाख रुपये का प्रस्ताव पास हुआ। शहर में आवारा कुत्तों व बंदरों को पकड़ने के लिए 4 लाख रुपये मंजूर हुए। शहर में सफाई व्यवस्था के लिए 30 जेसीबी मशीन, एक एग्जावेटर मशीन के लिए 23.50 लाख के प्रस्ताव पास हुआ। अंबेडकर तिराहे से पक्का बाग चौराहे के सौन्दर्यकरण के लिए 1 करोड़ को मंजूरी मिली। बोर्ड बैठक में सभी प्रस्तावों को सर्व सम्मति से पास किया गया। जबकि सभासद रेनू बंसल ने शहर में फोगिंग मशीन को प्रस्ताव में दो की जगह पांच करने की मांग की। सभासद सुनील पटवारी ने भगवान नगर की जगह सिद्धार्थनगर नाम रखने का प्रस्ताव रखा। सभासद विशाल गोयल ने 41 वार्डो में बराबर स्ट्रीट लाइट देने की मांग की । नितिन पराशर ने स्वर्ग आश्रम रोड पर पालिका की जमीन में अग्निशमन कार्यालय पर पालिका क्वार्टर बनाने की मांग की। जिन प्रस्तावों पर सभासदों ने आपत्ति दर्ज कराई उनपर पालिका के अधिकारियों से अध्यक्ष ने दोबारा प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। सभासद कक्ष खोलने की मांग पर हुआ हंगामा-नगरपालिका परिसर में सभासदों को बैठने के लिए कक्ष खोला गया था। लेकिन सभासदों द्वारा कक्ष में बैठकर मखोलबाजी करने की शिकायत पर सभासद कक्ष को बंद कर दिया गया था। जिसको लेकर सभासदों ने कक्ष खोलने की मांग पर हंगामा शुरु कर दिया। हंगामा बढ़ता देख पालिका अध्यक्ष ने सभासद कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाने व कक्ष के लिए मॉनेटरिंग कमेटी बनाने के बाद कक्ष खोलने पर सहमति देने पर हंगामा शांत हुआ। शहर के गंदे दाग धोने के लिए पालिका ने पेश किए करोड़ों के प्रस्ताव---शहर को साफ व स्वच्छ बनाने के लिए पालिका ने करोड़ों रुपये के प्रस्ताव पेश किए। जिनमें 31 करोड़ की लागत से शहर के नालों को पाटने, नालों की सफाई के लिए 23 लाख की मशीन, सामुदायिक शौचालयों का 84 लाख की लागत से निर्माण को लेकर ई-टेडरिंग कराने के प्रस्ताव पास हुए। वहीं पालिका सभासदों ने फोगिंग कराने व पांच फोगिग मशीन ओर खरीदने की मांग की। सिद्धपीठ चण्डी मंदिर द्वार के लिए 38 लाख पास-चण्डी मंदिर द्वार के निर्माण के लिए पालिका द्वारा 38 लाख का प्रस्ताव रखा गया था। जिसको सर्वसम्मति से मंजूरी मिल गई है। इसके बाद मंदिर के द्वार का निर्माण होना तय है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें