ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़निजीकरण व्यवस्था समाप्त करने के लिए पदयात्रा निकाली

निजीकरण व्यवस्था समाप्त करने के लिए पदयात्रा निकाली

अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश जनपद हापुड़ द्वारा एनपीएस एवं निजी करण व्यवस्था समाप्त करने के लिए पदयात्रा का आयोजन किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री...

निजीकरण व्यवस्था समाप्त करने के लिए पदयात्रा निकाली
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Sat, 23 Oct 2021 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश जनपद हापुड़ द्वारा एनपीएस एवं निजी करण व्यवस्था समाप्त करने के लिए पदयात्रा का आयोजन किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया। पदयात्रा में हापुड़ जनपद के डिग्री कॉलेज, माध्यमिक कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय एवं अन्य सरकारी विभागों के शिक्षक कर्मचारी शामिल हुए हैं।

इस दौरान हापुड जिला संयोजक नौशाद अली ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की नौकरियों में 1 अप्रैल 2005 से पुरानी पेंशन को समाप्त कर नई पेंशन स्कीम शुरू की गई है जोकि पूर्णतया जोकि कर्मचारी विरोधी है। जिला सह संयोजक डॉ सुबोध कुमार शर्मा ने कहा कि नई पेंशन योजना को तत्काल वापस लेना चाहिए। पुरानी पेंशन बहाल होनी चाहिए। प्रदेश संगठन मंत्री डॉ अरुण कुमार ने कहा कि निजीकरण नहीं होना चाहिए क्योंकि सरकारी परिसंपत्तियां देश की धरोहर हैं। जिला संरक्षक आस मोहम्मद अली ने कहा कि नई पेंशन योजना में भविष्य की कोई गारंटी नहीं है। पदयात्रा में डॉ सत्येंद्र पाल सिंह, डॉ राहुल उज्जवल, योगेश कुमार सैनी सहित अनेक शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें