ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा के पदाधिकारियों ने जताई चिंता

भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा के पदाधिकारियों ने जताई चिंता

शुक्रवार को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा की आकस्मिक बैठक बुलाई गई। जिसमें आज सुबह माँ चंडीजी मंदिर प्रांगण में...

भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा के पदाधिकारियों ने जताई चिंता
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Fri, 09 Jun 2023 11:25 PM
ऐप पर पढ़ें

शुक्रवार को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा की आकस्मिक बैठक बुलाई गई। जिसमें आज सुबह माँ चंडीजी मंदिर प्रांगण में अनाधिकृत प्रवेश कर एक व्यक्ति द्वारा साम्प्रदायिक माहौल को खराब करने की चेष्टा के बारे में विचार-विमर्श किया गया।

महासभा के पदाधिकारियों द्वारा माँ चंडीजी मंदिर में साम्प्रदायिक सद्भावना बिगाड़ने के उद्देश्य से प्रविष्ट व्यक्ति के खिलाफ कड़ी प्रशासनिक कार्यवाही की मांग की गई तथा भविष्य में सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था की जरूरत पर जोर दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि पुजारियों के साथ दर्शनार्थियों की सुरक्षा हेतु प्रबंध करने की शीघ्र आवश्यक कदम उठाने की मांग करती है जिससे भविष्य में धार्मिक स्थलों में इस तरह के असामाजिक तत्वों के प्रवेश व उनकी गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके। महासभा पदाधिकारियों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ मंदिर का शुद्धिकरण किया गया। बैठक की अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष पंडित केसी पाण्डेय ने की। डा. वासुदेव शर्मा, पंडित कमलेश शर्मा, पंडित ,ब्रजेश कौशिक, पंडित पंकज पाण्डेय, पंडित आदित्य भारद्वाज,पंडित मित्र प्रसाद काफ़्ले,पंडित सर्वेश तिवारी,पंडित शैलेन्द्र शास्त्री,पंडित मुनेश शुक्ला,पंडित मुन्नालाल तिवारी, पंडित अजय त्रिपाठी,पंडित प्रेम प्रकाश मिश्रा,पंडित आशुतोष शुक्ला,पंडित ललित मिश्रा,पंडित अजय पाण्डेय,पंडित नीरज मिश्रा,पंडित मोहित शुक्ल, पंडित देशराज सहित अनेक विद्वान शामिल रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें