ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़समाधान दिवस में फरियादियों का टोटा, कुल 15 शिकायत पहुंची

समाधान दिवस में फरियादियों का टोटा, कुल 15 शिकायत पहुंची

हापुड़। संपूर्ण समाधान दिवस का शनिवार को एसडीएम सदर कार्यालय स्थित सभागर कक्ष में आयोजन किया गया। एडीएम श्रद्धा शांडिल्ययान व एएसपी मुकेश कुमार...

समाधान दिवस में फरियादियों का टोटा, कुल 15 शिकायत पहुंची
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हापुड़Sat, 21 Jan 2023 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

हापुड़। संपूर्ण समाधान दिवस का शनिवार को एसडीएम सदर कार्यालय स्थित सभागर कक्ष में आयोजन किया गया। एडीएम श्रद्धा शांडिल्ययान व एएसपी मुकेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में सभी विभागों के अधिकारियों ने लोगों की शिकायत सुनी। कुल 15 शिकायतों में केवल दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण हो सका। नगर के रेवंती कुंज निवासी शिल्प कुमार ने कुछ लोगों पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। रंगदारी न देने पर झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल भेजने की शिकायत एडीएम से शिकायत की है। गांव गोयना निवासी विपिन कुमार ने अपने पास के ही कुछ व्यक्तियों पर उसके खेत में खंभा गाड़कर जमीन के अंदर पाइप लाइन डालने की शिकायत की है। गांव भडगंपुर निवासी दिनेश गुप्ता ने गांव में स्थित श्मशान घाट के पास निस्त वचन स्थल पर कब्जा करने की शिकायत की। साथ ही उक्त स्थान को कब्जामुक्त कराने की एडीएम से मांग की। इसके अलावा इंद्रगढ़ी निवासी पूनम ने बिजली मीटर बदलवाने, ददायरा निवासी सोमवीर सिंह ने नाली की साफ-सफाई कराने आदि की मांग की। कुल 15 फरियादी शिकायत लेकर पहुंचे, इनमें दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। लंबित शिकायतों के निस्तारण के लिए एडीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर एएसपी मुकेश कुमार मिश्रा, एसडीएम सदर सुनीता सिंह, तहसीलदार हापुड़ आदि शामिल रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े