Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Negligence by Energy Corporation Almost Causes Major Accident Hydra Catches Fire in Pawti Village

ऊर्जा निगम की लापरवाही, बड़ी अनहोनी टली

-हाई टेंशन लाइन के नीचे लटक रहे तार हाइड्रे से छू गएगए -चालक ने छलांग लगाकर बचा ली जान -हाइड्रे के टायर जलकर हो गए राख -कई राहगीर चपेट में आने से बाल

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Wed, 21 Aug 2024 05:09 PM
share Share

ऊर्जा निगम की लापरवाही के कारण बड़ा हादसा होने से बाल बाल टल गया मगर हाइड्रे में आग लगने से उसके सारे टायर जलकर राख हो गए। ऊर्जा निगम द्वारा बरती जा रही लापरवाही के कारण बुधवार की दोपहर को गढ़ क्षेत्र के गांव पावटी में एक बड़ी अनहोनी घटना बाल बाल टल गई। गांव में हाईटेंशन लाइन के नंगे तार काफी नीचे लटके हुए थे, जिसके कारण मैन रास्ते से होकर निकल रहा एक हाइड्रा बिजली लाइन के तार से छू गया। भाग्यवश चालक छलांग लगाकर कई मीटर दूर कूद गया, जिससे वह चोटिल भी हो गया। इसी दौरान बिजली करंट से हाईड्रे में आग लगने से उसके सारे टायर धू धूकर राख हो गए। बिजली लाइन से आग लगने की घटना के दौरान महिला बच्चों समेत कई राहगीर रास्ते से होकर आ जा रहे थे, जो चपेट में आने से बाल बाल बच गए। भाकियू नेता कालू चौधरी का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी ऊर्जा निगम कोई सुध लेने को तैयार नहीं है, जिसके कारण हाईटेंशन लाइन के नंगे तारों की जगह एबीसी वायरल वाली लाइन डल पानी संभव नहीं हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें