रेलवे फाटक पर लापरवाही से टला बड़ा हादसा, बूम के अंदर फंसे दो वाहन
Hapur News - गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। मंगलवार दोपहर गढ़ रेलवे फाटक पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ट्रेन आने से पहले गेटमैन ने जैसे ही बूम नीचे करके फाटक बंद किया

गढ़मुक्तेश्वर। मंगलवार दोपहर गढ़ रेलवे फाटक पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ट्रेन आने से पहले गेटमैन ने जैसे ही बूम नीचे करके फाटक बंद किया, उसी समय लापरवाही से गुजर रहे दो वाहन रेलवे लाइन के बिल्कुल करीब जाकर बूम के अंदर फंस गए। फाटक बंद होता देख वाहन चालक जल्दी निकलने की कोशिश करने लगे। लेकिन जगह कम होने के कारण दोनों वाहन बीच में ही अटक गए। मौके पर मौजूद लोगों ने हल्ला मचाया तो गेटमैन ने तत्काल चालकों को सतर्क किया और रेलवे कंट्रोल को सूचना दी। समय रहते वाहनों को पीछे हटवा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
इस दौरान फाटक पर लंबा जाम भी लग गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि अक्सर कुछ वाहन चालक जल्दबाजी में जान जोखिम में डालते हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि ऐसे चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




