National Lok Adalat Scheduled on September 13 in Hapur Preparations Underway 13 सितंबर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsNational Lok Adalat Scheduled on September 13 in Hapur Preparations Underway

13 सितंबर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

Hapur News - हापुड़ में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 सितंबर को होगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जनपद न्यायाधीश डॉ. अजय कुमार द्वितीय ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की और विवादों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Wed, 3 Sep 2025 03:03 AM
share Share
Follow Us on
13 सितंबर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

हापुड़। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 सितंबर को होगा। लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हापुड़ ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस क्रम में जनपद न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ के अध्यक्ष डाक्टर अजय कुमार द्वितीय की अध्यक्षता में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जनपद न्यायाधीश ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को प्री-लिटिगेशन स्तर पर प्रशासन से संबंधित वादों को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जन-जन तक राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी पहुंचने के निर्देश दिए ताकि, अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।राष्ट्रीय

लोक अदालत का आयोजन पक्षकारों को आपसी सहमति से विवादों का निपटारा करने का अवसर प्रदान करता है, जिससे समय और धन की बचत होती है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वह इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने लंबित मामलों का निस्तारण कराएं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार वर्मा ने बैठक का संचालन किया। बैठक में अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार, जिला विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप, बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तोमर, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी छवि सिंह चौहान, जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर ओ.पी. मिश्रा, नगर पालिका प्रतिनिधि स्नील सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।