ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़ राष्ट्रीय अपराध खुफिया ब्यूरो ने गरीबों के भोजन के लिए शुरू की रसौई

राष्ट्रीय अपराध खुफिया ब्यूरो ने गरीबों के भोजन के लिए शुरू की रसौई

राष्ट्रीय अपराध खुफिया ब्यूरो द्वारा गरीबों को पांच रुपए में खाना देने के लिए आपकी रसोई के नाम से भोजन का स्टॉल शुरू की...

 राष्ट्रीय अपराध खुफिया ब्यूरो ने गरीबों के भोजन के लिए शुरू की रसौई
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Wed, 11 Jul 2018 12:28 AM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय अपराध खुफिया ब्यूरो द्वारा गरीबों को पांच रुपए में खाना देने के लिए आपकी रसोई के नाम से भोजन का स्टॉल शुरू की है। जिसका मंगलवार को समाजसेवी डा. एके सूरी ने फीता काटकर उद्धाटन किया। इस अवसर पर ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल सिरोही सहित कई जिलों के पदाधिकारी मौके पर उपस्थित थे। इसके अलावा स्वामी यती नरसिंहा नंद सरस्वती जी महाराज भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. एसके सूरी ने कहा कि गरीबों के लिए भोजन की व्यवस्था करना एक बड़ा पुन का कार्य है। उन्होंने बताया कि वह मेरठ में कई स्थानों पर स्टॉल लगाकर रोजाना 15 सौ लोगों को खाना मिलाते है। उन्होंने इस प्रकार के कार्य करने की संपन्न लोगों से अपील की। स्वामी यती नरसिंहा नंद सरस्वती जी महाराज ने भी इस कार्य की प्रसंशा की। उन्होंने कहा कि गरीब को भोजन खिलाना धर्म का कार्य है। इसलिए यह कार्य सरहानीय है। उन्होंने इस कार्य से जुटे सभी को बधाई दी। ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल सिरोही ने कहा कि ब्यरो भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के कार्य करने के साथ ही गरीबों के लिए भी काम करता है। जिसमें वह गरीबों की हर प्रकार से मदद करता है। ब्यूरो गरीब महिलाओं को निशुल्क अधिवक्ता दिलाने का काम भी करता है। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत ने भी गरीबों के लिए भोजन की व्यवस्था करने की भूरी भूरी प्रसंशा की। ब्यूरो के राष्ट्रीय महासचिव लोकेश सिरोही ने कहा कि ब्यूरो ने गरीबों के लिए रेलवे रोड स्थित अप्सरा गैलेरी के बाहर आपकी रसोई के नाम से भोजन की स्टॉल शुरू की है। जिसमें पांच रुपए में भोजन दिया जाता है। उन्होंने बताया कि रोजाना पांच सौ लोगों के भोजन की व्यवस्था की जाएगी। बैठक में अजय चाहर, बृजवीर मलिक, संजय अग्रवाल, पूरन सिंह मेहर२ा, ताराचंद वर्मा, लवकेश, निकुंज गुप्ता, पिं्रस चाहर, सोनवीर सोलंकी, ललित सिंह, कमलदीप, राजीव चौधरी, मंयक गोयल, नीरज चौधरी, अनुज शर्मा, अरविंद कुमार भोला, सतीश त्यागी, राखी पाराशर, अमित कुमार आढ़ती उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें