मारपीट और रकम की मांग का आरोप
Hapur News - गांव रझेड़ा निवासी नसीम ने अपनी पत्नी सीमा के साथ हुई मारपीट और धमकी के मामले में तहरीर दी है। नसीम ने बताया कि 28 सितंबर को एक व्यक्ति ने उन्हें रोककर गाली-गलौज की और 10 हजार रुपये की मांग की। पैसे न...

गांव रझेड़ा निवासी नसीम ने अपनी पत्नी सीमा के साथ हुई मारपीट और धमकी के मामले में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि 28 सितंबर की शाम करीब 6 बजे वह अपनी पत्नी के लिए दवाई लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान गांव सेना वाले रास्ते पर एक व्यक्ति ने जबरन रोक लिया और गाली-गलौज के साथ मारपीट की। इस दौरान नसीम का दांत टूट गया और वीरेंद्र ने उनसे 10 हजार रुपये की मांग की। नसीम ने पैसे न होने की बात कही, तब वीरेंद्र ने कहा कि शाम को वह उनकी चक्की पर आकर पैसे ले जाएगा।
शाम करीब 7 बजे वीरेंद्र फिर उनके घर आया और दोबारा रुपये की मांग की। नसीम ने पैसे न होने की बात दोहराई, लेकिन इस बार भी आरोपी ने गंदे गालियां देते हुए धमकी दी और वहां से चला गया। इंस्पेक्टर महेंद्रपाल सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। ---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




