Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsMunicipality Meeting on New House and Water Tax Sparks Controversy
टैक्स पर माथापच्ची में भी नहीं निकला समाधान, सभासदों और अधिकारियों की अलग-अलग कहानी

टैक्स पर माथापच्ची में भी नहीं निकला समाधान, सभासदों और अधिकारियों की अलग-अलग कहानी

संक्षेप: Hapur News - टैक्स पर माथापच्ची में भी नहीं निकला समाधान, सभासदों और अधिकारियों की अलग-अलग कहानी

Sat, 20 Sep 2025 07:16 PMNewswrap हिन्दुस्तान, हापुड़
share Share
Follow Us on

शहर के करीब 47 हजार भवनों पर लगने वाले नए हाउस टैक्स और वाटर टैक्स को लेकर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय मिश्रा की अध्यक्षता में सभासदों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। कई घंटे तक सभासदों और पालिका के अधिकारियों ने माथापच्ची की, लेकिन पहले दिन की वार्ता में कोई निष्कर्ष नहीं निकला। हालांकि सभासद पहली बैठक में ही टैक्स कम होने की बात कह रहे है। पिछले काफी समय से सभासद नगर पालिका के अधिकारियों पर हाउस टैक्स, वाटर टैक्स और सीवरेज टैक्स को शासनादेशों के विरूद्ध वसूलने का आरोप लगा रहे है। इस संबंध में सभासदों ने डीएम से भी वार्ता की थी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

ऐसे में शनिवार की शाम पालिका सभागर में अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा, कर निर्धारण अधिकारी एससी भारती ने सभासदों के साथ बैठक की। सभासदों ने शासनादेश के विरूद्ध टैक्स वसूली का आरोप लगाया। सभासद नितिन पराशर ने कहा कि नगर पालिका पूराने बकाया टैक्स पर 12 फीसदी ब्याज लगाकर शहर की जनता से वसूली कर रही है जो पूरी तरह गलत हैं। यह जनता का केवल उत्पीड़न करना हैं। वहीं सभासद विकास दयाल ने कहा कि जिन स्थानों पर सीवर लाइन डेड घोषित हो चुकी है, वहां से टैक्स नहीं लिया जाए। जबकि हाउस टैक्स को शासनादेश के अनुसार लिया जाए। विकास दयाल ने बताया कि कर्मिशियल टैक्स एक, दो और तीन फीसदी ही रहना चाहिए, यहीं शासनादेश हैं। उन्होंने बताया कि वाटर टैक्स भी दस फीसदी के बजाए 7.5 फीसदी होने पर सहमति बनी है। हालांकि नगर पालिका के अधिकारी टैक्स कम करने को लेकर अभी किसी तरह की सहमति नहीं होने की बात कह रहे है। उधर कई व्यापारी संगठनों ने भी डिप्टी कलक्टर शुभम श्रीवास्तवा को जिला मुख्यालय में एक ज्ञापन सौंपा। इसमें पालिका पर नियम विरूद्ध टैक्स वसूली करने का आरोप लगाया हैं। इस मौके पर सभासद मुकेश कोरी, संजीव वर्मा, संजीव बाल्मीकि, सुनील शास्त्री, अमित शर्मा, मदीम जड़ौदिया, मुजीर अहमद, रूद्राक्ष त्यागी आदि शामिल रहे। ---------------------------------------------------------------------- बोले ईओ: हाउस टैक्स, वाटर टैक्स और सीवरेज टैक्स की समस्या के निस्तारण के लिए सभासदों से पहले दौर की वार्ता हुई है, इसमें अभी टैक्स बढ़ाने या घटाने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया हैं। अभी पालिका के अधिकारी एक दो दिन मंथन करेंगे, इसके बाद सभासदों के साथ पुन: बैठक होगी। जिसमें टैक्स पर फैसला लिया जाएगा। संजय कुमार मिश्रा, अधिशासी अधिकारी, नपा