ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़बैंडबाजों और आकर्षक झांकियों के साथ निकाली मां शॉकम्भरी की पंखा यात्रा

बैंडबाजों और आकर्षक झांकियों के साथ निकाली मां शॉकम्भरी की पंखा यात्रा

नगर के दिल्ली रोड स्थित मां शॉकम्भरी देवी मंदिर की पंखा शोभा यात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई। जिसमें विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र...

बैंडबाजों और आकर्षक झांकियों के साथ निकाली मां शॉकम्भरी की पंखा यात्रा
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Fri, 19 Apr 2019 11:19 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर के दिल्ली रोड स्थित मां शॉकम्भरी देवी मंदिर की पंखा शोभा यात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई। जिसमें विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। वहीं माता के गुणगान करते हुए बैंडबाजे के साथ नाचते गाते श्रद्धालु आकर्षण का केंद्र रहे। मां शॉकम्भरी देवी मंदिर की पंखा शोभा यात्रा नगर के मोहल्ला गांधीगंज से शुरु होकर अतरपुरा चौराहा से गढ़ रोड होते हुए तहसील चौराहा पर पहुंची। इसके बाद मेरठ रोड तिराहा से होकर दिल्ली रोड़ मां शॉकम्भरी देवी मंदिर में पहुंची। नगर में जगह जगह स्वागत किया गया। इसके अलावा पंखा यात्रा में विभिन्न आकर्षक झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। मंदिर परिसर को भव्य रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया था। जिससे श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था।माता के गुणगान और भजनों बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर शिवकुमार पे्रम, बालेश्वर शर्मा, आदित्य बंसल, पप्पू, ललित बंसल, संजय गुप्ता,अनीता बंसल आदि लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें