Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsMonkey Attack on Elderly Man in Hapur Municipality s Indifference
 उत्पादी बंदरों के झुंड ने बुजुर्ग पर हमला कर किया लहुलुहान

उत्पादी बंदरों के झुंड ने बुजुर्ग पर हमला कर किया लहुलुहान

संक्षेप: Hapur News - - मंगलवार की सुबह कबुतरों को दाना डालने घर की छत पर गए थे शिवचरणपुरा निवासी बुजुर्ग घर की छत पर गए थे शिवचरणपुरा निवासी बुजुर्ग - लोगों ने बंदरों के

Wed, 10 Sep 2025 03:36 AMNewswrap हिन्दुस्तान, हापुड़
share Share
Follow Us on

हापुड़। शहर में उत्पाती बंदरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। नगर पालिका का भी बंदरों को लेकर रवैया उदासीन है। ऐसे में मंगलवार को नगर के मोहल्ला शिवचरणपुरा निवासी एक बुजुर्ग पर बंदरों ने झुंड के साथ हमला कर दिया। इससे बुजुर्ग बूरी तरह घायल हो गए, जिन्हें परिवार के लोगों ने अस्पताल मों भर्ती कराया। नगर के मोहल्ला शिवचरणपुरा निवासी रतनलाल सैनी रोजाना अपने घर की छत पर कबूतरों को दाना डालने जाते है। वह मंगलवार की सुबह भी कबूतरों को दाना डालने अपने घर की छत पर पहुंते तो छत पर बंदरों का झुंड बैठा था।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

उन्होंने वृद्ध को देखते ही हमला कर दिया। बंदरों ने उनकी टांग को बूरी तरह घायल कर दिया। वृद्ध का शोर सुनने के बाद परिवार के लोग घर की छत पर पहुंचे। बड़ी मशक्कत के बाद बंदरों को भगाया गया। लेकिन तब तक वह लहुलुहान हो गए थे। आनन-फानन में परिवार के लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। लोगों का कहना है कि बंदरों का आतंक है। घरों की छतों के अलावा दोपहर को बंदर गलियों में बैठे रहते है। दोपहर के समय स्कूल से आने वाले बच्चों पर भी बंदर हमला कर देते हैं। लेकिन पालिका के अधिकारी बंदरों को पकड़वाने की कोई कार्यवाही नहीं करते हैं।