एक महीने से लापता युवक का नहीं लगा सुराग
Hapur News - परिजन अनहोनी की आशंका जता कर काट रहे है कोतवाली के चक्करकाट रहे है कोतवाली के चक्कर संदिग्ध हालात में लापता हो गया था युवक एक महीना बीत जाने के बाद भी

एक महीने से लापता युवक का पुलिस कोई सुराग नहीं लगा है। पीड़ित परिजन अनहोनी की आशंका जताकर कोतवाली के चक्कर काटने को मजबूर हो रहा है। उनका आरोप है कि पुलिस ने एक नेता के दखल देने के बाद 26 जुलाई को गुमशुदगी दर्ज की थी। मोहल्ला लुहारान मंडी निवासी सत्यवीर सिंह तोमर ने बताया कि उनका 24 पुत्र तरूण कुमार 15 जुलाई की शाम को घर से बिना बताकर चला गया था। देर रात तक पुत्र के घर नहीं आने पर उसको आस पड़ोस और रिश्तेदारियों में ढूंढ़ना का प्रयास किया, लेकिन पुत्र का कुछ सुराग नहीं लग सका।
उन्होंने बताया कि पुत्र का कुछ पता नहीं चलने के कारण पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है। जिससे उसको समझाने में काफी दिक्कत हो रही है। एक फोन से जगी थी उम्मीद लापता तरूण के पिता सत्यवीर सिंह तोमर ने बताया कि चार दिन पूर्व एक अंजान नंबर से युवक का फोन आया था। जिसने तरूण से वार्ता करने की कही थी। लेकिन लगा की तरूण ही बात करेगा। जिसको देखकर एक उम्मीद जगी थी। हालांकि पुलिस को नंबर दे दिया था। वर्जन----- युवक को सकुशल बरामद करने के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है। तरूण फोन लेकर नहीं गया था। सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगाला जा रहा है। जल्द ही तरूण को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। पटनीश कुमार, प्रभारी निरीक्षक, पिलखुवा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




