लापता युवती के परिजनों ने युवक के पिता को पीटा
लापताउठा। श्रद्धालुओं ने नंगे पैर प्रसिद्ध शिव मंदिरों में पहुंचकर विधिवत रूप से भगवान शिव का जलाभिषेक किया। उन्होंने भगवान शिव और पार्वती की पूजा अर्
दो माह पहले संदिग्ध दशा में लापता हुई युवती को गांव के ही युवक द्वारा बहका फुसलाकर ले जाने की भनक लगने पर भडक़े परिजनों ने युवक के पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी। गढ़ गंगा खादर क्षेत्र के एक गांव की युवती करीब दो माह पहले संदिग्ध दशा में लापता हो गई थी। खोजबीन के दौरान पता लगा कि गांव का ही एक युवक उसे बहका फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है तो परिजनों में रोष व्याप्त हो गया। जिन्होंने सोमवार को योजनाबद्ध ढंग में युवक के पिता को घेर लिया और बड़ी बेरहमी के साथ मारपीट करते हुए घायल कर दिया। पीडि़त ने उक्त प्रकरण का हवाला देते हुए कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कराए जाने की गुहार लगाई है। इंस्पेक्टर मुनीष प्रताप सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच कराकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।