रसोई का आयोजन कर सदस्यों को किया सम्मानित
अचानक काले बादल छा गए। करीब 15 मिनट झमाझम बारिश हुई। इससे लोगों को कुछ हद तक गर्मी से राहत मिली, लेकिन सड़कों पर जलभराव और कीचड़ पसर गई। जिससे लोगों...
साप्ताहिक मां अन्नपूर्णा रसोई एसोसिएशन ऑफ अलायंस क्लब इंटरनेशनल पिलखुआ डुहरी शाखा ने रविवार को बस स्टैंड पर आयोजन किया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने भोजन ग्रहण किया। इस दौरान कांवड़ यात्रा में सहयोग करने वाले सदस्यों को भगवान शिव का चित्रण भेंट कर सम्मानित किया है।
राजीव तोमर ने बताया कि संस्था पांच रुपये में एक वक्त का खाना देती है। एक वक्त की रोटी नहीं मिलने वाले लोगों के लिए रसोई का आयोजन किया जा रहा है। जो आगे भी किया जाएगा। इस अवसर पर सौरभ कंसल, शिव कुमार गर्ग, विनोद सैनी, अतुल तोमर, दिनेश मित्तल, अमित तोमर, सुशील चौधरी, राधे श्याम सैनी, प्रदीप गोयल आदि मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।