ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़घने कोहरे में हाईवे 9 पर कई वाहन आपस में भिड़े

घने कोहरे में हाईवे 9 पर कई वाहन आपस में भिड़े

घने कोहरे ने ऐसी चादर फैलाई की आसपास का भी नजर नही आया।

घने कोहरे में हाईवे 9 पर कई वाहन आपस में भिड़े
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Wed, 05 Feb 2020 12:47 AM
ऐप पर पढ़ें

घने कोहरे ने ऐसी चादर फैलाई की आसपास का भी नजर नही आया। हाईवे बदरखा निर्माणाधीन अंडर ब्रिज के पास कई वाहन डिवाईडर पर चढ़ गये तथा एक दूसरे से आपस में भिड़ गये गनीमत रही की बड़ा हादसा होने से बाल बाल टल गया। हाई बदरखा मोड पर सड़क हादसे रूकने का नाम नही ले रहे है। पिछले काफी दिनों ने बदरखा मोड दुघर्टनाओं का केन्द्र बन गया।

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने सड़क चौड़ीकरण का निर्माण कार्य शुरू कराया तो बदरखा मोड़ पर अंडरब्रिज का निर्माण ककार्य चल रहा है। निर्माणाधीन पुल के पास संकेतक न होेने तथा सड़क संकीर्ण होने पर सड़क हादसे हो रहे हैं। दिल्ली की ओर से आने वाले वाहन रेलवे पुल पर चढ़ जाते है। मंगलवार को घने कोहरे ने ऐसी चादर फैलाई कि आसपास का भी नजर नही आया।

सुबह करीब सात बजे मुरादाबाद की ओर से आने वाले वाहन स्काई लार्क होटल के सामने डिवाईडर पर चढ़ गये तथा आठ वाहन आपस में भिड़ गये। थोड़ी देर के बाद ही दोबारा एक बार फिर चार वाहन आपस में भिड़ गये तो दो बार वाहनों के आपस में टकराने पर अफरा तफरी मच गई। हालांकि उस समय गनीमत हो गई जब कोई हताहत नही हुआ और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। वाहन छतिग्रस्त होने के साथ वाहन सवारों को झटके के साथ मामूली चोट आई तो एक दूसरे को कहकर चले गये। राजेन्द्र सिंह ने बताया कि कोहरे के साथ अंडरब्रिज के पास संकीर्ण सड़क है तथा संकेतक न होने पर वाहन चालकों को परेशानी हो रही हैं। क्या कहते है अधिकारी

हाईवे बदरखा मोड़ पर संकेतक लगाये जाने के लिए एनएचआई को पत्राचार किया जायेगा। मंगलवार को घने कोहरे में वाहन आपस में टकराये है वाहन चालकों को गति कम रखनी चाहिए। -जयनाथ यादव एडीएम हापुड़

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें