पुरानी रंजिश को लेकर किया जानलेवा हमला
Hapur News - घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्तीकराया भर्ती पुलिस मामले की जांच में जुटी हापुड़ संवाददाता। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में एलएन रोड के पा

थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में एलएन रोड के पास पुरानी रंजिश में कुछ लोगों ने व्यक्ति पर ईंट से हमला कर गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मेरठ के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पीडि़ता पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने तीन सगे भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मोहल्ला इंद्रगढ़ी निवासी प्रीति ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 16 दिसंबर की शाम साढ़े सात बजे उनके पति ओमवीर घर से मोहल्ला सोटावाली किराए के मकान पर जा रहे थे। जैसे ही वह एलएन पब्लिक स्कूल के पास पहुंचा तो पुरानी रंजिश में पहले से घात लगाए बैठे मोहल्ले के ही रोहित, सुंदर व नीरज ने उनके पति के साथ गाली गलौज की। विरोध करने पर आरोपियों ने उनके पति को नीचे गिरा दिया और वहां पड़ी ईंट से हमला कर पति को गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर सुनकर उनकी जेठानी रुबी व उनके पुत्र कपिल मौके पर पहुंचे और उनके पति को बचाया। इसके बाद आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घायल पति को गढ़ रोड स्थित एक अस्पताल मेें भर्ती कराया। जहां उनकी हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उन्हें मेरठ रेफर कर दिया। हमले में उनके पति का जबड़ा टूट चुका है। थाना प्रभारी हापुड़ देहात सुरेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।