Legal literacy camp organized on women 39 s rights महिलाओं के अधिकारों पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित , Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsLegal literacy camp organized on women 39 s rights

महिलाओं के अधिकारों पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

Hapur News - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिलाओं आयोग, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 14 July 2023 06:50 PM
share Share
Follow Us on
महिलाओं के अधिकारों पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिलाओं आयोग, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं रविन्द्र कुमार प्रथम जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ के दिशा-निर्देश में दिनांक 12 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक महिलाओं के हित संरक्षण कानून विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

14 जुलाई 2023 को छाया शर्मा , अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में आक्सफोर्ड कालेज आफ फार्मेसी, शेखपुर खिचरा, तहसील धौलाना, जनपद हापुड़ में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में फैक्ट्री में कार्य करने वाली महिलाएं ग्राम पंचायत व गांव की महिलाओं द्वारा प्रतिभाग लिया गया। उन्होंने बताया कि प्रथम शिविर तहसील धौलाना में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ छाया शर्मा द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति पर दीप प्रजवलन व माल्यार्पण कर किया गया। छाया शर्मा द्वारा समाज में महिलाओं की स्थिति, महिलाओें के विधिक अधिकार जो कि संवैधानिक अधिकार, विधिक अधिकार, सम्पत्ति का अधिकार व निशुल्क सहायता प्राप्त करने का अधिकार के बारे में जागरुक किया गया । नायाब तहसीलदार, वैशाली अलहवत द्वारा नामान्तरण की कार्यवाही, रजिस्ट्री की कार्यवाही व सरकार द्वारा महिलाओं के हितार्थ चल रही योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। सर्वेश कुमारी, सहायक श्रम आयुक्त द्वारा श्रम मंत्रालय द्वारा महिलाओं श्रमिकों के हितार्थ चल रही योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। प्रतिनिधि मुख्य विकास अधिकारी आशा देवी द्वारा केन्द्रीय व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के विषय में प्रतिभागी महिलाओं को अवगत कराया गया। प्रथम रिसोर्स पर्सन अधिवक्ता बीनू जैन द्वारा घरेलू हिंसा, भरण-पोषण व महिलाओं के कानूनी अधिकारों के बारें में बताया गया। अधिवक्ता अजय सैनी द्वारा भारतीय दण्ड सहिंता व दण्ड प्रक्रिया संहिता में महिलाओं के हितार्थ प्रावधानित दण्ड के विषय में बताया गया। द्वितीय रिसोर्स पर्सन डाक्टर दिनेश खत्री द्वारा पीसीपीएनडीटी एक्ट एवं सर्वाईकल कैंसर के बारें में जानकारी दी गई। अधिवक्ता बृजेश कुमार, अधिवक्ता विशाल अग्रवाल द्वारा उपस्थित महिलाओं को बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ में महिलाएं अपनी कानूनी किसी भी समस्या हेतु प्रार्थना पत्र दे सकती है और विधिक सहायता प्राप्त कर सकती है। इसके साथ-साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, की तरफ से उपस्थित महिलाओं को विधिक जागरुकता हेतु पम्पलेट एवं पोषण पुस्तिका वितरित की गयी । कार्यक्रम में मजिस्ट्रेट ग्राम न्यायालय, धौलाना, सिद्धार्थ कुमार धम्म उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम का संचालन आक्सफोर्ड कालेज आफ फार्मेसी की अध्यापिका संगम द्वारा किया गया । कालेज के स्टाफ द्वारा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हापुड़ की तरफ से अंकित कुमार, मुन्तियाज अली, अरविन्द कुमार एवं अन्य स्टाफ द्वारा कार्यक्रम के संचालन में पूर्ण सहयोग किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।