प्लॉट पर किया कब्जा चार के खिलाफ मुकदमा
Hapur News - पिलखुवा, संवाददाता। प्लॉट पर कब्जा करने वाले भूमाफियाओं की शिकायत पीड़ित ने एसपी से की थी। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जा

प्लॉट पर कब्जा करने वाले भूमाफियाओं की शिकायत पीड़ित ने एसपी से की थी। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज मुकदमे में जिला मेरठ के शास्त्री नगर निवासी संजय शर्मा ने बताया कि गांव खेड़ा में 208 वर्ग गज का प्लॉट था। जिसमें माफियों ने साठ गांठ करके 80 वर्ग गज जमीन को अवैध बैनामा कर बेच दिया। जिसकी जानकारी मिलने पर पीड़ित ने माफियों से शिकायत की तो माफियाओं ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पंकज, दुष्यंत, टिंकू, मुकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।