Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsLack of Orthopedic Specialists in Hapur s Community Health Centers Forces Patients to Private Hospitals

आठ सीएचसी में हड्डी रोग विशेषज्ञ तैनात नहीं, परेशानी झेल रहे मरीज

Hapur News - हापुड़ जिले के आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में हड्डी रोग विशेषज्ञों की कमी है। केवल दो विशेषज्ञ जिले में तैनात हैं, जिससे मरीजों को महंगे निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है। सीएमओ ने शासन को...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 2 Dec 2024 11:11 PM
share Share
Follow Us on

जनपद के आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में हड्डी रोग विशेषज्ञ तैनात नहीं है। जिले में केवल दो हड्डी रोग विशेषज्ञ तैनात हैं। सीएचसी में हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं होने के कारण मरीजों को मजबूरी में निजी अस्पतालों की तरफ रुख करना पड़ रहा है। जनपद हापुड़ में आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। इनमें रोजाना हजारों मरीज उपचार के लिए आते हैं। यहां सभी सीएचसी में हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती होनी चाहिए, लेकिन सभी सीएचसी में हड्डी रोग विशेषज्ञ के पद खाली पड़े हैं। जिस कारण सभी सीएचसी से हड्डी रोगियों को बिना उपचार के मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है। यहां जिला अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर सिखैड़ा सिंभावली में एक-एक हड्डी रोग विशेषज्ञ तैनात हैं। एक हड्डी रोग विशेषज्ञ सप्ताह में केवल एक दिन सीएचसी हापुड़ में चलने वाले दिव्यांगों के पैनल में आते हैं।

-निजी अस्पतालों में महंगा उपचार कराना पड़ रहा

हापुड़। सरकारी अस्पतालों में हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं होने के कारण बहुत से मरीजों को मजबूरी में निजी अस्पतालों में महंगा उपचार कराना पड़ रहा है। जिस कारण मरीज परेशान हैं।

-जिले में व्यवस्था बनाकर कराया जा रहा कार्य

हापुड़। जिले में हड्डी रोग विशेषज्ञों के पद वर्षों से खाली पड़े हैं। जिस कारण जिले में सीएमओ द्वारा व्यवस्था बनाकर मरीजों को उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है।

-हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा:सीएमओ

जिले में हड्डी रोग विशेषज्ञों की कमी है। समय समय पर चिकित्सकों की तैनाती के लिए शासन को डिमांड भेजी जाती है। अब फिर दोबारा शासन को चिकित्सकों की तैनाती के लिए डिमांड भेजी जायेगी।

-डॉ सुनील त्यागी, सीएमओ हापुड़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें