ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़कांवडियों ने ब्रजघाट से उठाया जल

कांवडियों ने ब्रजघाट से उठाया जल

कांवड़ यात्रा के चलते श्रावण मास के चौथे सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए गंगा पार से बरेली रामपुर से जत्था ब्रजघाट पर...

कांवडियों ने ब्रजघाट से उठाया जल
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Fri, 17 Aug 2018 01:10 AM
ऐप पर पढ़ें

कांवड़ यात्रा के चलते श्रावण मास के चौथे सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए गंगा पार से बरेली रामपुर से जत्था ब्रजघाट पर पहुंचा। कांवडियों ने गंगा स्नान कर जल उठाया।

श्रावण मास की कांवड यात्रा में गंगा पार के बरेली रामपुर से शिवभक्त गुरूवार को जत्थे के रूप में ब्रजघाट पहुंचे तो आरती घाट व घंटाघर प्लेट फार्म हर हर महादेव के जयकारों से गूंज गया। शिवभक्तों ने गंगा स्नान कर कांवड़ को भी स्नान कराया तथा पूजा अर्चना के साथ कांवड़ में जल उठाया।

शिवभक्त अपने शिवालयों के लिए रवाना हो गये जो चौथे सोमवार को अपने शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे। बतादें कि श्रावण मास की कांवड यात्रा के दौरान बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, सम्भल, अमरोहा के अलावा अन्य स्थानों से शिवभक्त प्रत्येक सोमवार को जलाभिषेक करते हैं।

शनिवार को पुलिस प्रशासन कांवडियों की सुरक्षा के लिए हाईवे पर भारी वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी जाती हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें