Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsKawad Yatra Begins Devotees Shop in Vibrant Markets
 भगवा रंग में रंगा हापुड़ का बाजार

भगवा रंग में रंगा हापुड़ का बाजार

संक्षेप: Hapur News - वा टी-शर्ट, गमछा, मनी बैग, टोपी आदि सामान उपलब्ध - बाजार में खरीदारी को पहुंच रहे कांवडिए, हरिद्वार और ब्रजघाट से कावड़ लाने वालों की तैयारी शुरू फोटो

Tue, 15 July 2025 08:06 PMNewswrap हिन्दुस्तान, हापुड़
share Share
Follow Us on

कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है, ऐसे में कांवड़ का बाजार सजकर तैयार हो गया है। भगवा रंग में रंगे बाजार में कांवड़ यात्रा में शामिल होने वाले भक्त पहुंचकर खरीदारी कर रहे है। हालांकि अभी बाजार में खरीदारी की चाल धीमी है, लेकिन एक दो दिन में कांवड़ यात्रा बढ़ने से बाजार गुलजार होगा। इस बार शिवरात्रि का पर्व 23 जुलाई को मनाया जाएगा। लेकिन दूर-दराज के कांवड़िए हापुड़ की सड़कों पर दिखाई देने लगे है। ऐसे में हापुड़ के प्रमुख बाजार गोल मार्केट, चंडी रोड, रेलवे रोड, कोठी गेट पर कांवड़ का बाजार सजकर तैयार है। दुकानों पर भगवा रंग की कई तरह की टी-शर्ट उपलब्ध है।

इसमें बुल्डोजर वाली टी-शर्ट सबसे ज्यादा डिमांड में है। इसके अलावा भोलेनाथ की फोटो वाली टी-शर्ट, तिरंगा वाली टी-शर्ट की खरीदारी हो रही है। वहीं बाजार में निक्कर भी मौजूद है। ज्यादातर निक्कर साधारण ही है। इसके अलावा दुकानों पर कमर पर बांधने वाला मनी बैग, गमच्छा, धूप से बचने के लिए टोपी, हाथ में पहनने के लिए बैंड्स, बारिश के पानी से बचाने के लिए मोबाइल कवर आदि उपलब्ध है। इन सभी की कीमत सौ रूपए से लेकर 800 रूपए तक है। हालांकि दुकानदारों का कहना है कि अभी एक दो दिन में कांवड़ यात्रा गुलजार होगी, ऐसे में खरीदारों की संख्या भी तेज होगी। कांवड़ियों के लिए सभी तरह का सामान दुकान पर उपलब्ध है।