Installation of CCTV Cameras to Enhance Security for Students and Traders अपने साथ ही दूसरों की सुरक्षा को लेकर व्यापारी हरकत में आए, लगवाया रिवॉल्विंग कैमरा, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsInstallation of CCTV Cameras to Enhance Security for Students and Traders

अपने साथ ही दूसरों की सुरक्षा को लेकर व्यापारी हरकत में आए, लगवाया रिवॉल्विंग कैमरा

Hapur News - -मंडी के गेट पर 65 हजार की लागत से लगवाया रिवॉल्विंग कैमराकैमरा -सैकड़ों छात्रा भी सडक़ से होकर स्कूल कॉलेज आती जाती हैं -सर्दी के सीजन में हो जाती हैं

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 30 Dec 2024 09:14 PM
share Share
Follow Us on
अपने साथ ही दूसरों की सुरक्षा को लेकर व्यापारी हरकत में आए, लगवाया रिवॉल्विंग कैमरा

स्कूल कॉलेज आने जाने वाली सैकड़ों छात्रों के साथ ही अपनी सुरक्षा को लेकर हरकत में आए व्यापारियों ने मंडी गेट पर 65 हजार की लागत से रिवॉल्विग सीसीटीवी कैमरा लगवाया। सर्दी के सीजन में कोहरा गिरने के दौरान चोरी की वारदातों में अक्सर बढ़ोतरी हो जाती है, जिससे सर्वाधिक चपत व्यापारी वर्ग को लगती है। इसके अलावा भी सडक़ पर आवागमन के दौरान घटना दुर्घटना होती रहती हैं, जिनको लेकर इंस्पेक्टर नीरज कुमार द्वारा व्यापारियों को लगातार जागरूक किया जा रहा था। इसी को लेकर हरकत में आए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने नगराध्यक्ष मूलचंद सिंघल के नेतृत्व में मुहिम चलाकर जवाहरगंज मंडी के पुरानी दिल्ली रोड वाले गेट पर करीब 65 हजार की लागत से रिवॉल्विंग सीसीटीवी कैमरा लगवाया है। नगराध्यक्ष मूलचंद सिंघल ने बताया कि कैमरा लगने से मंडी में आने जाने वालों की निगरानी बढ़ जाएगी, क्योंकि व्यापारिक कार्यों के अलावा भी मंडी में स्थित बैंक शाखा में प्रतिदिन करोड़ों रुपये का लेनदेन होने के कारण पैसा ले जाने वालों के साथ वारदात होने का डर भी बना रहता है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी पुरानी दिल्ली रोड और जवाहरगंज मंडी वाले रास्ते से होकर आसपास के कई गांवों की सैकड़ों छात्रा स्कूल कॉलेजों में पढ़ाई करने आती जाती हैं। मंडी के गेट पर रिवॉल्विंग सीसीटीवी कैमरा लगने से छात्राओं की सुरक्षा भी बढ़ गई है। इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने मंडी गेट पर कैमरा लगाए जाने पर व्यापारियों का आभार जताते हुए अन्य लोगों से भी अपने गली मोहल्ले और दुकानों के सामने सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने का आह्वान किया है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, पंकज गर्ग, धर्मेंद्र कुमार, मयूर गर्ग, राकेश गर्ग, आशाराम सिंघल, अमित गर्ग, लुकमान अहमद, मोनू, मदहत मुखिया, नितीश गर्ग, दीपक ने व्यापारियों के हित में कई अन्य स्थानों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने की आवश्यक्ता जताई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।