Indian Farmers Union Meeting Supports Protesting Farmers and Discusses Key Issues खनौरी बार्डर पर पहुंचकर भाकियू शक्ति करेगी समर्थन , Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsIndian Farmers Union Meeting Supports Protesting Farmers and Discusses Key Issues

खनौरी बार्डर पर पहुंचकर भाकियू शक्ति करेगी समर्थन

Hapur News - - भाकियू शक्ति की राष्ट्रीय कार्यालय पर आयोजित हुई बैठक बार्डर पर पहुंचकर भाकियू शक्ति करेगी समर्थन खनौरी बार्डर पर पहुंचकर भाकियू शक्ति करेगी समर्थन

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 26 Dec 2024 06:40 PM
share Share
Follow Us on
खनौरी बार्डर पर पहुंचकर भाकियू शक्ति करेगी समर्थन

भारतीय किसान यूनियन शक्ति की बैठक बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्मवीर प्रधान ने की। बैठक में किसानों की विभिन्न मांगों के अलावा पंजाब के खनौरी बार्डर पर चल रहे किसानों के आमरण अनशन पर बैठे नेताओं को अपना समर्थन देने की घोषणा की गई। भाकियू शक्ति के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशुल त्यागी ने बताया कि बैठक में किसानों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमें पिछले 30 दिन से पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह ढालेवाल के समर्थन में वहां पहुंचेंगे। पदाधिकारी भाकियू शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्मवीर प्रधान के नेतृत्व में जाएंगे। जिसमें 51 सदस्यीय टीम रहेगी। टीम उनको अपना समर्थन पत्र सौंपेगी। उसके बाद 14 स्टेट के प्रत्येक जिला कार्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला गौतमबुद्धनगर में अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे किसान नेताओं को शासन प्रशासन ने जेल में डाल दिया है। उन सभी नेताओं से भारतीय किसान यूनियन शक्ति के पदाधिकारी मुलाकात कर अपना समर्थन पत्र सौंपेंगे। सरकार द्वारा किसानों को उनकी फसल के उचित मुआवजे के लिए एमएसपी की गारंटी नहीं देने के संबंध में और किसानों के गन्ने का रुका हुआ भुगतान ना मिलने, किसानों की जमीन को बिना स्वेच्छा के अधिग्रहण के संबंध में देशव्यापी आंदोलन करने पर विचार विमर्श हुआ।

इस अवसर पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री शिवकुमार गिरी, राष्ट्रीय सचिव चमन सिंह चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रधान, अनुज नागर, शिवम जाखड़, गुरदीप कौर, राहुल गुर्जर, मानसिंह तोमर, प्रवीण यादव, पारस त्यागी आदि मौजूद रहे।

-------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।