ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़उद्यमियों ने बिजली के तारो को बदलने की उठाई मांग

उद्यमियों ने बिजली के तारो को बदलने की उठाई मांग

रविवार को उद्योग बंधु वेलफेयर एसोसिएशन के मसूरी गुलावठी रोड औद्योगिक क्षेत्र में बिजली के जर्जर तारों को बदलवाने की मांग उठाई...

उद्यमियों ने बिजली के तारो को बदलने की उठाई मांग
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Sun, 28 Aug 2022 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

रविवार को उद्योग बंधु वेलफेयर एसोसिएशन के मसूरी गुलावठी रोड औद्योगिक क्षेत्र में बिजली के जर्जर तारों को बदलवाने की मांग उठाई है।

जानकारी के मुताबिक इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के तत्वाधान में मसूरी गुलावठी रोड औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री मे आयोजित संवाद कार्यक्रम के तहत उद्योग बंधु वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अधिशासी अभियंता भूपेंद्र सिंह से मसूरी गुलावठी रोड औद्योगिक क्षेत्र में तारों और खंभों को बदलवाने की मांग की। एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी अजय भारद्वाज ने बताया कि जब से औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना हुई है तब से आज तक पुराने तारों पर ही विद्युत आपूर्ति की जा रही है। जिसके चलते आए दिन तारों की टूटने की सूचनाएं आती रहती है । विद्युत विभाग को शटडाउन लेते हुए विद्युत आपूर्ति रोकनी पड़ती है जिससे उद्यमियों के कार्य अवरुद्ध होता है । इस दौरान सुशील गुप्ता,अंकित गोयल, अनुज गर्ग, प्रवीण गोयल ,अशोक बंसल समेत अन्य लोग मौजूद रहे ।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें