35वीं मां अन्नपूर्णा रसोई का किया उद्घाटन
Hapur News - पिलखुवा में एसोसिएशन ऑफ अलायंस क्लब इंटरनेशनल डुहरी शाखा के पदाधिकारियों ने 35वीं मां अन्नपूर्णा रसोई का उद्घाटन किया। इस रसोई में असहाय लोगों को केवल पांच रुपये में भर पेट भोजन प्रदान किया गया। हर...

पिलखुवा। एसोसिएशन ऑफ अलायंस क्लब इंटरनेशनल डुहरी शाखा के पदाधिकारियों ने रविवार को 35वीं मां अन्नपूर्णा रसोई का उद्घाटन किया गया। इस दौरान असहाय लोगों को पांच रुपये में भर पेट भोजन खिलाया गया। पारुल अग्रवाल ने कहा कि संस्था असहाय लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि हर रविवार को गांधी रोड पर मां अन्नपूर्णा रसोई का आयोजन किया जाता है। जिसमें असहाय लोग पेट भर खाना खा सकें। इस मौके पर सीमा गोयल, अनीता गोयल, राधिका गोयल, राजीव तोमर, नवनीत गोयल, धर्मेंद्र मित्तल, प्रदीप गोयल, हरीश गोयल, अशोक मित्तल, सौरभ कंसल आदि मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।