ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़बिजली की बढ़ी दरों के विरोध में कलक्ट्रेट में गरजी भाकियू

बिजली की बढ़ी दरों के विरोध में कलक्ट्रेट में गरजी भाकियू

भारतीय किसान यूनियन, भानू ने सोमवार को बिजली की बढ़ी दरों और किसान आयोग का गठन सहित अन्य मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन...

बिजली की बढ़ी दरों के विरोध में कलक्ट्रेट में गरजी भाकियू
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Tue, 25 Jun 2019 12:21 AM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय किसान यूनियन, भानू ने सोमवार को बिजली की बढ़ी दरों और किसान आयोग का गठन सहित अन्य मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबंधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर अपनी विभिन्न मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की। साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। जिलाध्यक्ष पवन ह्ूण ने कहा कि विद्युत की 25 फीसदी बढ़ी दरों के प्रस्ताव को वापिस लिया जाएगा। जिससे किसानों पर बिजली का अतिरिक्त भार न बढ़े। साथ ही विद्युत नलकूप के उपभोक्ताओं ंकी रसीद पर बकाया बिल लिखना बंद किया जाए। जबकि अधिशासी अभियंता की रिपोर्ट पर बकाया नहीं होने पर समाप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि उद्योग बंधुओं की तरह प्रदेश में किसान बंधुओं के लिए आयोग का गठन किया जाए। जिससे किसानों की समस्या को आयोग में रखा जा सकें। जबकि आयोग का अध्यक्ष भी किसान को ही बनाया जाए। ताकि किसानों की आयोग में समस्या रखने के बाद उसका समाधान भी हो सकें। उन्होंने कहा कि किसान आयोग ही देश में किसानों की फसलों का दाम तय करेगा। नगर अध्यक्ष राजबीर सिंह ने कहा कि किसान विरोधी नितियों के कारण आएदिन किसान आत्महत्या कर रहे है। किसानों के समस्त ऋणों को माफ किया जाए। 60 वर्ष की आयु से अधिक वाले किसानों को प्रति माह 10 हजार रूपयें पेंशन के रूप में जीवन यापन के लिए दिया जाए। जबकि दुर्घटना में मरने वाले किसान के परिवार को एक करोड़ रूपये का प्रावधान किया जाए। उन्होंने किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान दस दिन के अंदर कराने की मांग की। जबकि जिन चीनी मिलों पर किसानों को बकाया भुगतान है। उन्हें जल्द पूरा कराने की भी मांग की। उन्होंेने सोमवार को जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबंोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। साथ ही मांग पूरी नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर राधेलाल त्यागी, अमित प्रधान, राजीव अधाना, अमित, रविन्द्र, अजय, सुंदर, मंगू, सुमन, अनीता, मंगू, रामकुमार, राजेन्द्र, मुकेश, राजकुमार, अशोक आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें