ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़मेरठ हाईवे पर सर्विस रोड नहीं बनी तो कलेक्ट्रेट घेरेंगे किसान

मेरठ हाईवे पर सर्विस रोड नहीं बनी तो कलेक्ट्रेट घेरेंगे किसान

दोयमी-धनौरा मार्ग पर हाई वे से सर्विस रोड की मांग कर रहे किसानों ने छठवें दिन भी धरना...

मेरठ हाईवे पर सर्विस रोड नहीं बनी तो कलेक्ट्रेट घेरेंगे किसान
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Wed, 28 Aug 2019 12:57 AM
ऐप पर पढ़ें

दोयमी-धनौरा मार्ग पर हाई वे से सर्विस रोड की मांग कर रहे किसानों ने छठवें दिन भी धरना दिया। किसानों के साथ आई भकियू ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसानों की मांग 4 सितंबर तक नहीं मानी गई तो 5 सितंबर को भाकियू के नेतृत्व में किसान कलक्ट्रेट पर घेराव करेंगे। भाकियू के मंडल प्रवक्ता दिनेश खेड़ा ने कहा कि किसानों की जमीनों से हाईवे बनाया गया है और किसानों को ही इसका लाभ नहीं मिल रहा। इस मार्ग से कई गांवों के किसानों का आना जाना है। अगर इस पर सर्विस रोड नहीं बनेगा तो किसानों को शहर की भीड़ से निकलकर मंडी जाना पड़ेगा। इससे किसानों को काफी नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि भाकियू किसानों की लड़ाई लड़ती रहेगी। मंडल सचिव ज्ञानेश्वर त्यागी ने कहा कि किसानों को 4 सितंबर तक हाईवे से सर्विसे रोड बनाने का आश्वासन नहीं मिलता है तो वह किसानों के साथ कलक्ट्रेट में घेराव करेंगे। भाकियू नेता दिनेश त्यागी ने कहा कि इस हाईवे पर किसानों ने कच्चा रास्ता बनाया है। उतार-चढ़ाव के लिए बनाए रास्ते को एनएचआई द्वारा बंद करने का प्रयास किया गया तो किसान आंदोलन करेंगे। धरना दे रहे किसानों को देवलोक सुधार समिति ने अपना समर्थन दिया। धरना देने वालों में बबली त्यागी, सुरेंद्र त्यागी, मनोज शर्मा , नीलम त्यागी, इश्तेखार खां, सुशील, निर्दोष, मुनेंद्र सिंह, ज्ञानेंद्र, राकेश त्यागी, मंगलसिंह, देवेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें