ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़अस्पतालों में बुखार के मरीजों की भरमार, उमड़ी भीड़

अस्पतालों में बुखार के मरीजों की भरमार, उमड़ी भीड़

हापुड़। ठंड के चलते गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ में बुखार के मरीजों की भीड़ उमड़ गई। कतार में लगकर मरीजों को उपचार मिल रहा है। शनिवार...

अस्पतालों में बुखार के मरीजों की भरमार, उमड़ी भीड़
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हापुड़Sat, 21 Jan 2023 11:06 PM
ऐप पर पढ़ें

हापुड़। ठंड के चलते गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ में बुखार के मरीजों की भीड़ उमड़ गई। कतार में लगकर मरीजों को उपचार मिल रहा है। शनिवार ओपीडी में 872 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। जिन्हें दवाईयां दी गई।

गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ में रोजाना मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। यहां रोजाना सैकड़ों मरीजों को उपचार मिल रहा है। शनिवार को अस्पताल में उपचार के लिए मरीजों की कतार लग गई। पर्ची काउंटर पर लंबी कतारें लग गई। ओपीडी में कतार में लगकर मरीजों को इलाज मिल सका। ओपीडी में 872 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। इनमें बुखार के 89 मरीजों को उपचार मिला। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने के लिए भी मरीजों की भीड़ रही। अल्ट्रासाउंड कराने के लिए आपाधापी मची रही।

सीएचसी अधीक्षक डॉ दिनेश खत्री ने बताया कि अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को उपचार मिल रहा है। ठंड के चलते बुखार, नजला, जुकाम के मरीज बढ़ रहे हैं। ऐसे मौसम में सभी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े