Hindu Organizations Protest Over Extraction of Animal Hide in Doohri Village दबी खाल को निकालने पर हिंदू संगठनों का हंगामा , Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsHindu Organizations Protest Over Extraction of Animal Hide in Doohri Village

दबी खाल को निकालने पर हिंदू संगठनों का हंगामा

Hapur News - दबी खाल को निकालने पर हिंदू संगठनों का हंगामा

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Wed, 17 Sep 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
दबी खाल को निकालने पर हिंदू संगठनों का हंगामा

कोतवाली क्षेत्र के गांव डूहरी में मंगलवार की शाम को दबी खाल को बाहर निकालने की सूचना पर पहुंचे हिंदू संगठनों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर दिया। इस दौरान अन्य लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। हिंदू रक्षा दल के जिला प्रभारी रविंद्र शर्मा ने कहा कि 28 अगस्त की सुबह हिंदू संगठनों को सूचना मिली थी कि छिजारसी टोल प्लाजा से कैंटर में प्रतिबंधित पशु की खाल जा रही है। सूचना के आधार पर छिजारसी टोल प्लाजा पहुंचकर हिंदू संगठनों ने मौके पर कैंटर को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया था।

जिसके बाद पुलिस ने पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर नमूना लेकर खाल को दबा दिया था। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। उन्होंने कहा कि मंगलवार की शाम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति दबी खाल के माल को खोदकर बाहर निकाल रहा है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर माल को बाहर निकालने के लिए खोदा गया है। जिसके बाद हिंदू संगठनों को इसके बारे में जानकारी दी गई। जिसके बाद कैंटर चालक माल को लेकर चला गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।