Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsHeavy Rain Causes Millions in Losses for Farmers as Rice Gets Soaked
सडक़ पर खुले में रखा करोड़ों का धान बारिश में भीगा

सडक़ पर खुले में रखा करोड़ों का धान बारिश में भीगा

संक्षेप: Hapur News - सडक़ पर खुले में रखा करोड़ों का धान बारिश में भीगा

Wed, 8 Oct 2025 06:01 PMNewswrap हिन्दुस्तान, हापुड़
share Share
Follow Us on

एक बार फिर अनदेखी और अव्यवस्था ने मेहनतकश किसानों की कमाई पर पानी फेर दिया। गढ़ क्षेत्र में रविवार की बारिश ने मंडी और आसपास की सडक़ों पर खुले में रखे करोड़ों रुपये के धान को पूरी तरह भिगो दिया। मंडी में जगह की कमी के चलते व्यापारी पिछले कई दिनों से सडक़ किनारे ही धान की बोरियां जमा कर खरीद-फरोख्त कर रहे थे। अचानक हुई बारिश से धान भीगकर खराब हो गया, जिससे किसानों और व्यापारियों को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ। रेलवे रोड, पुरानी दिल्ली रोड और मेरठ रोड पर धान की बोरियां गीली होकर सडक़ों पर बिखर गईं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

भीगे धान के खराब होने से दुर्गंध फैलने लगी और आने-जाने वालों को भी परेशानी हुई। किसानों का कहना है कि मंडी समिति द्वारा पर्याप्त शेड और भंडारण व्यवस्था न होने से हर साल यही स्थिति बनती है, लेकिन अधिकारी केवल खानापूर्ति कर चुप हो जाते हैं। इस बार भी बारिश से पहले किसी ने धान को सुरक्षित रखने की कोई व्यवस्था नहीं की। अब व्यापारी भीग चुके धान को सुखाने में जुटे हैं, वहीं मंडी में किसान अपनी बोरियों को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।