जिला अस्पताल में 10 यूनिट रक्तदान एकत्रित हुआ
Hapur News - जिला अस्पताल में 10 यूनिट रक्तदान एकत्रित हुआ

गांधी जयंती पर स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत बुधवार सुबह जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कैंप लगाया गया। जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए और मरीजों को उपचार मिला। इस दौरान अस्पताल में रक्तदान शिविर लगा। इसमें 10 लोगों ने रक्तदान किया। क्षेत्रीय विधायक ने लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। टीबी के रोगियों को पोषाहार बांटा गया। भर्ती मरीजों को फल भी वितरित किए गए। स्वास्थ्य कैंप में 200 के करीब मरीजों को दवाईयां मिलीं। सीएमओ डॉ सुनील त्यागी एवं सीएमएस डॉ हेमलता ने बताया कि गांधी जयंती पर अस्पताल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इसमें मरीजों को बेहतर उपचार मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




