पांच तहसीलों का होगा हापुड़, स्याना और गुलावठी तहसील की मिलेगी सौगात?
आगामी 22 सितंबर को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हापुड़ का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान जिले की सीमा विस्तार होने की चर्चा तेज हो...

आगामी 22 सितंबर को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हापुड़ का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान जिले की सीमा विस्तार होने की चर्चा तेज हो गई हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजकर स्याना और गुलावठी को तहसील के रूप में हापुड़ से जोड़़ने की मांग की। अगर 22 सितंबर को जिले की सीमा का विस्तार होता हैं, तो हापुड़ की भौगोलिक व ब्लॉकों की स्थिति भी बदल जाएगी। इसके अलावा स्टेडिय, रिलायंस प्रोजेक्ट की भूमि में औद्योगिक क्षेत्र, यूपीएसआईडीसी में फायर स्टेशन की मांग का भी पत्र में जिक्र किया गया हैं।
वर्तमान में हापुड़ में धौलाना, गढ़मुक्तेश्वर व हापुड़ तहसील हैं। जबकि हापुड़, धौलाना, गढ़, सिभांवली ब्लॉक हैं। काफी समय से जिले की सीमा विस्तार की मांग उठ रही हैं। जिसमें स्याना तहसील, गुलावठी और मेरठ के कई गांवों को हापुड़ में शामिल करने की योजना हैं। इसमें स्याना तहसील के साथ साथ गुलावठी के गांवों को शामिल कर अलग से तहसील बनाने की मांग की। अगर स्याना तहसील के अलावा गुलावठी के गांवों को शामिल कर तहसील बनाकर हापुड़ में समाहित किया जाता हैं, तो हापुड़ पांच तहसील का जिला हो जाएगा।
अब 22 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी हापुड़ का दौरा करने आ रहे है। ऐसे में जिले को कई सौगात मिलने की चर्चा हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश राणा ने भी हापुड़ के विकास को लेकर एक पत्र तैयार कर मुख्यमंत्री को भेजा हैं। इसमें हापुड़ में स्याना तहसील के अलावा गुलावठी के गांवों को शामिल कर नई तहसील बनाकर हापुड़ में शामिल करने का प्रस्ताव हैं। इसके अलावा मेरठ के धीरखेड़ा क्षेत्र, कैली, पांची गांवों को भी शामिल करने की मांग की हैं। अगर हापुड़ की सीमा का इस तरह विस्तार होता हैं, तो हापुड़ पांच तहसीलों का जिला हो जाएगा। जबकि 10 विकास खंड हो जाएंगे। सीमा विस्तार से हापुड़ में सुविधाओं के साथ साथ यातायात व्यवस्था भी बेहतर हो जाएगी।
-----------------------------------------------------
रिलायंस प्रोजेक्ट की 2500 एकड़ भूमि पर बनेंगा औद्योगिक क्षेत्र ---
धौलाना तहसील क्षेत्र में रिलायंस प्रोजेक्ट की 2500 एकड़ भूमि बंजर पड़ी हुई हैं। इस भूमि पर औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिए भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा एक प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा गया हैं। ताकि इस भूमि का डिस्पॉजल हो सकें। वहीं, यूपीएसआईडीसी में उद्यमियों की सुविधा के लिए फायर स्टेशन, धौलाना को नगर पंचायत, धौलाना बस स्टैंड व स्टेडियम की भी सीएम योगी से मांग की जाएगी।
--------------------------------------------------
मुख्यमंत्री के आने से किसानों को मिल सकती हैं संजीवनी ----
धौलाना तहसील क्षेत्र के सात गांवों के करीब 70 आंदोलकारी किसानों पर पूर्व की सरकारों में मुकदमे दर्ज किए गए थे। जिनका आज भी किसान दंश झेल रहे हैं। इन किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग को लेकर भाजपाई एक पत्र मुख्यमंत्री को भेजेंगे। जिससे उम्मीद लगाई जा रही हैं, कि जनसभा के दौरान किसानों से दर्ज मुकदमों को वापस लेने की घोषणा भी हो सकती हैं।
---------------------------------------------------
इनकी सुनों---
जिले की सीमा विस्तार करने की मांग को लेकर सीएम योगी को पत्र भेजा गया हैं। जिसमें गुलावठी और स्याना को तहसील बनाकर हापुड़ में जोड़ने की मांग की गई हैं। इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र, किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने आदि की भी मांग की हैं। मुख्यमंत्री से हापुड़ में सभा के दौरान इनकी घोषणा करने की मांग की जाएगी।
उमेश राणा, जिलाध्यक्ष, भाजपा
