Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsHapur Police Arrests Member of Illegal Arms Smuggling Gang
हथियार तस्कर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

हथियार तस्कर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

संक्षेप: Hapur News - हापुड़ कोतवाली पुलिस ने तमंचे बनाने और उनकी तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य शौकत को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से दो तमंचे और एक पोनिया बंदूक बरामद की है। गिरोह के मुख्य आरोपी महेश को पहले...

Sat, 9 Aug 2025 02:25 AMNewswrap हिन्दुस्तान, हापुड़
share Share
Follow Us on

हापुड़ कोतवाली पुलिस ने तमंचे बनाकर उनकी तस्करी करने वाले गिरोह के एक अन्य सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो तमंचे, एक पोनिया बंदूक बरामद की हैं। गिरोह के मुख्य अभियुक्त को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। अब पुलिस ने नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है। पुलिस का दावा है कि जिन जिन लोगों ने तमंचे खरीदे हैं उनकी भी तलाश की जा रही है। सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि 6 अगस्त को हापुड़ नगर पुलिस ने एक अवैध तमंचा फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए आरोपी महेश को गिरफ्तार किया था।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

आरोपी महेश से पुलिस टीम ने पूछताछ की तो कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली थी। जिसके बारे में पुलिस टीम जांच में जुटी गई। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी महेश का साथी पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कस्तला कासमाबाद निवासी शौकत दिल्ली रोड स्थित आनंद विहार में बिजली घर से आने वाले रास्ते से होकर अवैध हथियार लेकर जा रहा है। इस सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने टीम का गठन किया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो एक संदिग्ध आता दिखाई दिया। पुलिस ने आरोपी को रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपी शौकत को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो तमंचे, एक पोनिया बंदूक और कारतूस बरामद किए। सीओ सिटी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में बताया कि बढ़ई का कार्य करता है। जबकि, महेश वेल्डिंग का कारण करता था। वह लोहे के तमंचे बनाकर लकड़ी की चाप लगाने के लिए उसे तमंचे देता था और दोनों मिलकर अवैध शस्त्र बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे। उन्होंने बताया कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।