शहर के विकास का खाका तैयार, आज होगी बोर्ड बैठक
Hapur News - शहर के विकास का खाका तैयार, आज होगी बोर्ड बैठक

नगर पालिका परिषद हापुड़ की आज सोमवार सुबह 11 बजे पालिका सभागर में पालिकाध्यक्ष पुष्पादेवी की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसमें 2025-25 में होने वाले विकास कार्यों के प्रस्तावों को रखा जाएगा। सभासदों की सहमति से प्रस्ताव पास होने के बाद शहर में विकास की गंगा बहेगी। इसमें शहर की सड़कों, नालियों, नालों के निर्माण के अलावा पार्कों में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की तैनाती आदि के मुख्य प्रस्ताव शामिल होंगे। नगर पालिका के अधिकारियों ने बोर्ड बैठक की तैयारी शुरू कर दी है। नगर पालिका की बोर्ड बैठक में इस बार कुल 144 प्रस्तावों को बोर्ड के समक्ष रखा जाएगा।
जिसमें शहर के विकास के मुद्दे शामिल होंगे। इसमें 80 लाख रूपए की लागत से मोहल्ला आवास विकास कालोनी, पीरबाउद्दीन, देवलोक कालोनी, सूरज गंज, मोती कालोनी, गुली आदि मोहल्लों में नलकूप में पाइप की रोलिंग, पेयजल पाइल लाइन बिछाने, क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन के सुधार आदि के कार्य किए जाएंगे। इसके अलावा शहर के विभिन्न पार्कों में पेड़ों की छटाई, साफ-सफाई आदि के लिए आउट सोर्सिंग सफाई कर्मचारियों को भी तैनात करने का प्रस्ताव शामिल किया जा रहा हैं। वहीं सदर विधायक विजयपाल आढ़ती के निवास के आसपास की गलियों में नाली व आरसीसी सड़क का निर्माण होगा, जिसपर 12.43 लाख रूपए खर्च किए जाएंगे। वहीं इस बोर्ड बैठक में कई ऐसे प्रस्ताव है जिनपर पूर्व में आयोजित बैठक में सहमति नहीं बनी थी और पालिका बोर्ड के सदस्यों ने उन्हें सिरे से खारिज कर दिया था। इस बार पालिकाध्यक्ष व सभी अधिकारियों का प्रयास है कि सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास करा लिया जाए। इसके लिए पालिका के अधिकारियों ने तैयारी कर ली है। ----------------------------------------------------------------- 2.5 करोड़ की लागत से 49 मोहल्लों में होगा सड़क निर्माण: नगर पालिका द्वारा राज्य वित्त आयोग से मिलने वाली धनराशि से शहर के 49 मोहल्लों में करीब 2.5 करोड़ की लागत से आरसीसी नाला, नाली और सड़क निर्माण कराएगी। इससे स्थानीय लोगों की समस्याओं का हल होगा। नगर पालिका सीमा से बाहर निजामपुर में 5 लाख 68 हजार रूपए की लाहगत से आई लव हापुड़ विकसित किया जाएगा। -------------------------------------------------------------------- नगर पालिका की सीमा में 24 गांवों को शामिल करने का प्रस्ताव: नगर पालिका परिषद अपनी सीमा का विस्तार करने की प्लानिंग कर रही है, इसके लिए शहर के आसपास के कुछ गांवों को पालिका की सीमा में मिलाने का प्रस्ताव बोर्ड में शामिल किया जाएगा। इसमें निजामपु, दोयमी, अच्छेजा, सबली, श्यामनगर, धीरखेड़ा, सादिकपुर, ततारपुर इंडस्ट्रीयल एरिया, अकडोली, जरौठी, सुल्लतानपुर, मंसूरपुर आदि गांव शामिल है। हालांकि पालिका के वर्तमान में 41 वार्ड है, ऐसे में अगर इतने गांवों को शामिल किया जाता है तो वार्डो की संख्या दोगुनी से ज्यादा हो जाएगी। ऐसे में पालिका की सीमा का विस्तार कराना आसान नहीं है। --------------------------------------------------------------------- बोले ईओ: नगर पालिका की सोमवार को सुबह 11 बजे बोर्ड बैठक आयोजित की जाएगी। सुबह 11 बजे बैठक आहूत की जाएगी। इस बैठक में 144 प्रस्तावों को शामिल कराया गया है, जिसमें शहर के विकास के प्रस्ताव शामिल है। नगर पालिका की सीमा के विस्तार का भी प्रस्ताव है। संजय मिश्रा, अधिशासी अधिकारी, नपा

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




