Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsHapur Education Department Pairs 50 Schools for Student Integration
कम नामांकन वाले जिले के 50 बेसिक स्कूलों की पेयरिंग हुई

कम नामांकन वाले जिले के 50 बेसिक स्कूलों की पेयरिंग हुई

संक्षेप: Hapur News - -स्कूल बंद नहीं किए, बाल वाटिकाएं चलाई जाएंगील वाटिकाएं चलाई जाएंगी -स्कूलों के बच्चों को ज्यादा नामांकन वाले स्कूलों में समायोजित किया हापुड़, संवादद

Sat, 19 July 2025 02:51 AMNewswrap हिन्दुस्तान, हापुड़
share Share
Follow Us on

जनपद हापुड़ के बेसिक शिक्षा विभाग ने कम नामांकन वाले 50 स्कूलों की पेयरिंग कर दी है। ये स्कूल बंद नहीं किए गए हैं बल्कि इनमें बाल वाटिकाएं चलाई जाएंगी। शासन के आदेश पर जनपद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में कम छात्र संख्या वाले स्कूलों की ज्यादा छात्र संख्या वाले स्कूलों में पेयरिंग की जा रही है। विभागीय अधिकारी सर्वे करके स्कूलों की पेयरिंग करने में जुटे हुए हैं। स्कूलों की पेयरिंग करने से पहले ग्राम प्रधान एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष की सहमति भी ली जा रही है। अब जिले के बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने सहमति के बाद 50 स्कूलों की पेयरिंग कर दी है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पेयरिंग में कम छात्र संख्या वाले स्कूल के बच्चे ज्यादा छात्र संख्या वाले स्कूलों में समायोजित किया गया है। बीएसए रीतू तोमर ने बताया कि शासन के आदेश पर जनपद में पेयरिंग का कार्य चल रहा है। अभी तक जिले में 50 स्कूलों की पेयरिंग हुई है। पेयरिंग वाले स्कूल बंद नहीं होंगे उनमें बाल वाटिकाएं चलाई जाएंगी।