
कम नामांकन वाले जिले के 50 बेसिक स्कूलों की पेयरिंग हुई
संक्षेप: Hapur News - -स्कूल बंद नहीं किए, बाल वाटिकाएं चलाई जाएंगील वाटिकाएं चलाई जाएंगी -स्कूलों के बच्चों को ज्यादा नामांकन वाले स्कूलों में समायोजित किया हापुड़, संवादद
जनपद हापुड़ के बेसिक शिक्षा विभाग ने कम नामांकन वाले 50 स्कूलों की पेयरिंग कर दी है। ये स्कूल बंद नहीं किए गए हैं बल्कि इनमें बाल वाटिकाएं चलाई जाएंगी। शासन के आदेश पर जनपद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में कम छात्र संख्या वाले स्कूलों की ज्यादा छात्र संख्या वाले स्कूलों में पेयरिंग की जा रही है। विभागीय अधिकारी सर्वे करके स्कूलों की पेयरिंग करने में जुटे हुए हैं। स्कूलों की पेयरिंग करने से पहले ग्राम प्रधान एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष की सहमति भी ली जा रही है। अब जिले के बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने सहमति के बाद 50 स्कूलों की पेयरिंग कर दी है।

पेयरिंग में कम छात्र संख्या वाले स्कूल के बच्चे ज्यादा छात्र संख्या वाले स्कूलों में समायोजित किया गया है। बीएसए रीतू तोमर ने बताया कि शासन के आदेश पर जनपद में पेयरिंग का कार्य चल रहा है। अभी तक जिले में 50 स्कूलों की पेयरिंग हुई है। पेयरिंग वाले स्कूल बंद नहीं होंगे उनमें बाल वाटिकाएं चलाई जाएंगी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




