Hapur Business Community Celebrates Bhama Shah Jayanti with Tribute and New Appointments दानवीर भामाशाह की संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल ने मनाई जयंती , Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsHapur Business Community Celebrates Bhama Shah Jayanti with Tribute and New Appointments

दानवीर भामाशाह की संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल ने मनाई जयंती

Hapur News - हापुड़ में संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल ने मंगलवार रात को दानवीर भामाशाह जयंती का आयोजन किया। इस अवसर पर व्यापारियों ने भामाशाह के त्याग और समाज सेवा को याद किया। अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने नए...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 1 May 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on
 दानवीर भामाशाह की संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल ने मनाई जयंती

हापुड़। संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के कार्यालय पर मंगलवार रात को दानवीर भामाशाह जयंती का भव्य आयोजन व्यापारिक गोष्ठी के रूप में किया गया। इस अवसर पर भामाशाह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। गोष्ठी में व्यापारी समुदाय ने उनके त्याग, दानशीलता और समाज सेवा के आदर्शों से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल छावनी वालों ने कहा कि भामाशाह का जीवन हर व्यापारी के लिए प्रेरणास्त्रोत रहा है। जिस प्रकार उन्होंने महाराणा प्रताप के जंगलों में खाक खांगने के समय में अपने सर्वत्र धन को देकर उन्हें दोबारा मेवाड़ राज्य का राजा बना दिया था, उसी प्रकार देश का हर व्यापारी राजस्व देकर सरकार को चलाने का कार्य कर रहा है।

व्यापारी उत्पीड़न किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने संगठन में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा की। संजय गर्ग को वरिष्ठ उपाध्यक्ष. शरद गर्ग को मंत्री नियुक्त किया गया। इस मौके पर संजय अग्रवाल, जगदीश प्रधान, लोकेश रोहतगी, सुनील जैन, बिजेंद्र गर्ग, प्रभात अग्रवाल, मनीष, मनीष गर्ग, मुदित गोयल, सुरेंद्र कबाड़ी, प्रमोद गुप्ता, अनुज आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।