Hapur Assault Youth Attacked with Firearm by Gang of Five हापुड़ : तमंचे की बट मारकर युवक को किया घायल, रिपोर्ट दर्ज, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsHapur Assault Youth Attacked with Firearm by Gang of Five

हापुड़ : तमंचे की बट मारकर युवक को किया घायल, रिपोर्ट दर्ज

Hapur News - हापुड़ में जिला अस्पताल के पास पांच युवकों ने एक युवक के साथ मारपीट की। एक आरोपी ने पीड़ित के मुंह पर तमंचे की बट मारी, जिससे वह घायल हो गया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Wed, 8 Oct 2025 12:04 PM
share Share
Follow Us on
हापुड़ : तमंचे की बट मारकर युवक को किया घायल, रिपोर्ट दर्ज

हापुड़। कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में जिला अस्पताल के पास पांच युवकों ने एक युवक के साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि एक आरोपी ने पीड़ित के मुंह पर तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। आसपास के लोगों के आने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने तीन नामजद समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आदर्शनगर कालोनी निवासी बिट्टू ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें बताया कि पांच अक्तूबर की शाम को वह अपने दोस्त के साथ सरकारी अस्पताल गया था, जैसे ही वह पोस्टमार्टम हाउस के पास पहुंचा तो मोहल्ला आदर्श नगर कालोनी निवासी आकाश पलटू ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी।

आरोप है कि आकाश पलटू ने तमंचा निकालकर पीड़ित के मुंह पर मारकर घायल कर दिया। शोर मचने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। बताया कि आरोपी आकाश पलटू एक आपराधिक किस्म का व्यक्ति है, जिसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। उधर, थाना प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने बताया की पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।