ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़निवेशकों को लुभाएगी गढ़ मेले की शार्ट मूवी

निवेशकों को लुभाएगी गढ़ मेले की शार्ट मूवी

हापुड़। जिला हापुड़ की ऐतिहासिक विरासत को बयान करने वाला गढ़मुक्तेश्वर मेला अपनी प्राचीन धरोहर को आज भी बरकरार रखे हुए हैं। यही वजह है कि मेले में ...

निवेशकों को लुभाएगी गढ़ मेले की शार्ट मूवी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हापुड़Sat, 21 Jan 2023 11:05 PM
ऐप पर पढ़ें

हापुड़। जिला हापुड़ की ऐतिहासिक विरासत को बयान करने वाला गढ़मुक्तेश्वर मेला अपनी प्राचीन धरोहर को आज भी बरकरार रखे हुए हैं। यही वजह है कि मेले में गंगा किनारे प्रत्येक साल लाखों श्रद्धालु अपनी आस्था की कश्ती में सवार होकर भव सागर को पार करने की मंशा लिए चले आते हैं। अब प्रशासन ने भी इस प्राचीन परंपरा को शार्ट मूवी के सहारे प्रचारित और प्रसारित करने की पहल कर दी है।

हापुड़ जिलाधिकारी मेधा रूपम ने गढ़मुक्तेश्वर मेले की शार्ट फिल्म जारी करते हुए मेले की महत्ता के बारे में भी बताया। प्रशासन द्वारा तैयार कराई गई मूवी में मेले की शानदार, रंगारंग, सांस्कृतिक और प्राचीन छवि प्रस्तुत की गई है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से लेकर सन्यासियों तक की मां गंगा के प्रति आस्था इस मूवी को देखकर पता चलती है। 12 मिनट 25 सेकेंड की इस मूवी को देखकर ही मां गंगा के प्रति आस्था और समर्पण का भाव अनायास ही पैदा हो जाता है। गंगा की जलधारा में तमाम पाप पुण्य को विसर्मित करके डुबकी लगाते लोगों की श्रद्धा उनके चेहरों पर आई चमक से साफ प्रतीत होती है। बरहाल प्रशासन की इस पहल से गंगा किनारे लगने वाले इस मेले को जहां राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहले से ज्यादा ख्याति मिलेगी वही गंगा मेले में साफ सफाई और ठहरने आदि की तमाम व्यवस्थाओं से दर्शक रूबरू हो सकेंगे। डीएम मेधा रुपम ने बताया कि दो दिवसीय निवेशकों का मेला आयोजित होना है जिसमें यह शार्ट मूवी भी चलवाई जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े