ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़रामलीला में श्री हनुमान जन्मोस्तव, सुग्रीव मित्रता व बाली वध का मंचन

रामलीला में श्री हनुमान जन्मोस्तव, सुग्रीव मित्रता व बाली वध का मंचन

रामलीला में श्री हनुमान जन्मोस्तव, सुग्रीव मित्रता व बाली वध का मंचन

रामलीला में श्री हनुमान जन्मोस्तव, सुग्रीव मित्रता व बाली वध का मंचन
हिन्दुस्तान टीम,शामलीSat, 01 Oct 2022 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

श्री रामलीला मंच हनुमान धाम शामली द्वारा आयोजित 53वें श्री रामलीला महोत्सव में श्री हनुमान जन्मोत्सव, सुग्रीव मित्रता, बाली वध लीला का शानदार मंचन किया गया।

रामलीला के प्रथम दृश्य में बाबा बजरंग बली की भव्य झांकी दिखाई गई, जिसमें मुख्य पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल ने बजरंग बली को तिलक कर महाआरती की। इसके बाद सुंदर लीला का मंचन किया गया। भगवान श्रीराम के चरित्र को देखकर सुनकर अपने जीवन में धारण करें। दूसरे दृश्य में दिखाया गया है कि किस प्रकार सुग्रीव से श्रीराम की मित्रता होती है। दोनों एक दूसरे बातों को समझते हैं। एक दूसरे को अपना वृतांत सुनाते हैं। इस प्रकार सुग्रीव को बाली से लड़ने के लिए भेजते हैं। दोनों में भयंकर युद्ध होता है। अंत में श्री राम के तीर द्वारा वघ होता है। अत्याचारी का हमेशा अंत होता है। अहंकार टूटता है। इस प्रकार वर्षा ऋतु का आगमन हो जाता है। शानदार दृश्य लाल सिंह लचक, दीपक सैनी, मुकेश कुमार, वंश नामदेव ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अध्यक्ष सलिल द्विवेदी, राजकुमार मित्तल, जोगिंदर पाल सेठी, धर्मेंद्र कंबोज, रवि संगल, प्रतीक अग्रवाल, बृजमोहन शर्मा, राजकुमार मलिक, सुनील अरोरा आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें