ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का सौन्दर्यकरण का कार्य हुआ पूर्ण

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का सौन्दर्यकरण का कार्य हुआ पूर्ण

पहल एक प्रयास संस्था द्वारा रविवार एसपी कार्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की दीवारों का तीसरे सप्ताह भी सौन्दर्यीकरण का कार्य किया...

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का सौन्दर्यकरण का कार्य हुआ पूर्ण
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Mon, 04 Jun 2018 12:46 AM
ऐप पर पढ़ें

पहल एक प्रयास संस्था द्वारा रविवार एसपी कार्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की दीवारों का तीसरे सप्ताह भी सौन्दर्यीकरण का कार्य किया गया। जिसमें स्वंय सेवकों ने प्राथमिक स्कूल के बहार से कूड़ा साफ किया। स्कूल की दीवारों पर सफाई के लिए जागरुकता फैलाने के लिए पैटिग बनाई गई। वहीं संस्था के स्वंय सेवकों ने स्कूली बच्चों को सफाई के लिए जागरुक किया।पहल एक प्रयास संस्था द्वारा शहर में साफ सफाई के लिए अभियान चला रखा है। जिससे शहर में लोग साफ सफाई के लिए जागरुक किया जा सकें। संस्था के स्वंय सेवक रविवार को शहर के एक प्वाइंट को चिह्नित कर उस पर साफ सफाई व लोगों को जागरुक करने के लिए पेंटिंग बनाते हैं। रविवार को संस्था के स्वयंसेवकों ने एसपी कार्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में तीसरे सप्ताह भी साफ सफाई अभियान चलाया। इसमें उन्होंने पहले स्कूल के बहार पड़ी गंदगी को साफ किया। इसके बाद उन्होंने स्कूल की दीवारों में जन जागरुकता फैलाने के लिए सुंदर पेंटिंग बनाई। संस्था की दीप्ती शर्मा ने कहा कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पिछले तीन सप्ताह से सफाई का कार्य चल रही है, जिसको रविवार को पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि रविवार को कार्य खत्म होने के साथ ही स्कूल के आसपास के लोगों को दीवारों को सुदंर बनाने के लिए व साफ सफाई के लिए जागरुक रहने का आह्वान किया गया है। नरेन्द्र कुमार ने कहा कि संस्था ने शहर के कई स्थानों पर सौंदर्यीकरण का कार्य किया है, जिसमें से आज भी कई स्थानों पर पहले जैसा ही सैंदर्यीकरण है। लेकिन कई स्थानों पर सफाई के लिए जागरुकता की कमी होने के चलते उन स्थानों को गंदा कर दिया है। जिसके लिए लोगों को सफाई के लिए स्वयं जिम्मेदारी लेनी होगी। इस मौके पर शंशाक गोयल, अजय त्यागी, दीप्ति शर्मा, नरेन्द्र कुमार, अंशुल शर्मा, राकेश, मनोज, मंयक सोलंकी, साजन, रोहित, मुक्ता, नरेन्द्र, निधि, निखिल आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें