ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़पूर्व मंत्री नवाब जिया खां का दिल्ली के अपोलो अस्पताल में देहांत

पूर्व मंत्री नवाब जिया खां का दिल्ली के अपोलो अस्पताल में देहांत

सपा के पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री नवाब जिया खां को चार दिन पहले ह्रदय रोग के चलते दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया...

पूर्व मंत्री नवाब जिया खां का दिल्ली के अपोलो अस्पताल में देहांत
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Sat, 24 Feb 2018 12:20 AM
ऐप पर पढ़ें

सपा के पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री नवाब जिया खां को चार दिन पहले ह्रदय रोग के चलते दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर जुम्मे की दिन उपचार के दौरान जिया खां का इंतकाल हो गया। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री की मौत की सूचना से क्षेत्र में शोकग की लहर दौड़ गई जबकि 2019 के चुनाव से पहले नवाब जिया खां के इंतकाल से सपा को नुकसान पहुंचा है।78 वर्षीय पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रहे नवाब जिया खां गढ़मुक्तेश्वर के बहादुरगढ़ कस्बे के रहने वाले थे। जिन्होंने अपनी सियासी डगर कांग्रेस के साथ शुरू की थी। कांग्रेस में राजपा त्यागी जिलाध्यक्ष ने सबसे पहले जिया खां को गढ़ ब्लाक का अध्यक्ष बनाया था। कांग्रेस छोड़ने के बाद नवाब साहब 1993 में सपा में शामिल हो गए थे जो मुलायम सिंह यादव के बहुत नजदीकी माने जाते थे। नवाब जिया खां के बुलावे पर मुलायम सिंह यादव बहादुरगढ़ कस्बे में उनके निवास पर आए थे। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नवाब जिया खां को चाचा कहकर पुकारते थे। नवाब जिया को सपा ने 2012 से पहले अपने कार्य काल में बेसिक शिक्षा विभाग में राज्य मंत्री का दर्जा दिया था। जबकि 2012 को दोबारा से बनी सरकार में फिर से नवाब जिया को राज्य मंत्री का दर्जा दे दिया गया था। नवाब जिया खां गढ़मुक्तेश्वर में पहले ऐसे नेता थे जिनको प्रदेश में दो बार राज्य मंत्री का दर्जा मिला था। नवाब जिया खां मुस्लिमों में अपना अच्छा रुतबा रखते थे जिनका कई सीटों पर प्रभाव था। चार दिन पहले पूर्व मंत्री नवाब जिया खां को हार्ट में कोई प्रोब्लम हुई थी। जिसके चलते उनको दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके भतीजे जिला पंचायत सदस्य कामिल खां ने बताया कि उपचार के दौरान शुक्रवार को नवाब साहब का इंतकाल हो गया जिनका अंतिम संस्कार शनिवार को पैतृक गांव में किया जाएगा। वहीं सपा नेता के इंतकाल पर सपा के पूर्व दर्जा राज्य मंत्री भूषण त्यागी, सपा के पूर्व मंत्री मदन चौहान, पूर्व सपा नेता सतपाल यादव, कृष्णवीर गब्बर, किशन सिंह तोमर, जिलाध्यक्ष सुबोध नागर, राजेश शर्मा, साजिद चौधरी, चौधरी शीशपाल सिंह, पदम सिंह, यादइलाही कुरैशी, इकबाल कुरैशी, तेजपाल प्रमुख, अनिल आजाद, रुपेश पंडित, शहजाद चौधरी, गफ्फार खां, डॉ शमशाद, राकेश चौहान आदि ने शोक व्यक्त किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें