मिलावटखोरी रोकने उतरी खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने आगामी दशहरा, दीपावली और भैया दूज के पर्व पर लोगों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए छापेमारी...

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने आगामी दशहरा, दीपावली और भैया दूज के पर्व पर लोगों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है। टीम ने रविवार को हापुड़, धौलाना और गढ़मुक्तेश्वर स्थित खाद्य सामग्री दुकानों पर छापेमारी कर पांच नमूने संग्रहित किए। इससे मिलावटखोरी करने वालों में हड़कंप मच गया।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त महेंद्र श्रीवास्तव और खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार के नेतृत्व में टीम ने हापुड़ के पुराना बाजार स्थित एक दुकान पर मिलावटखोरी की सूचना पर छापा मारा। यहां से टीम ने एक कुट्टू का आटा का नमूना संग्रहित किया। इसके बाद तीन बाबूगढ़ पहुंची और एक प्रतिष्ठान से समा का चावल और खजूर का नमूना लिया।
इसके बाद टीम ने गढ़मुक्तेश्वर स्थित एक दुकान से अरहर और धौलाना से मखाना का नमूना संग्रहित किया। सहायक आयुक्त महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सभी पांच नमूनों को जांच के लिए राजकीय लैब भेजा जा रहा है। नमूनों की रिपोर्ट आने के बाद आगामी विधिक कार्रवाई की जाएगी।
