Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Followers Commemorate Former CM Kalyan Singh s Third Death Anniversary with Pledge for Child Education

कल्याण सिंह अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से जुड़ी प्रक्रिया के नायक

-कल्याण सिंह की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनी से जुड़ी प्रक्रिया का नायक बताया -कुरीतियों से बचकर बच्चों को शिक्षित बनाने का संकल्प लिया फोटो नंबर 207 गढ़मु

 कल्याण सिंह अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से जुड़ी प्रक्रिया के नायक
Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Wed, 21 Aug 2024 05:11 PM
हमें फॉलो करें

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याणसिंह की तीसरी पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक ढंग में मनाते हुए अनुयाइयों ने समाज में फैल रहीं कुरीतियों से दूर रहकर बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाकर उनका भविष्य उज्जवल बनाने का संकल्प लिया। गढ़ चौपला के तहसील रोड पर समाजसेवी पंकज लोधी के कार्यालय में बुधवार को यूपी के पूर्व सीएम और राजस्थान के गवर्नर रहे भाजपा के फायर ब्रांड नेता कल्याण सिंह की तीसरी पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक ढंग में मनाई गई। अध्यक्षता पौराणिक मुक्तेश्वर महादेव नक्का कुआं मंदिर के मुख्य महंत बरहा गिरि महाराज और संचालन शिक्षाविद् मदन सैनी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए पालिका चेयरमैन राकेश बजरंगी ने महंत बरहा गिरि के साथ कल्याण सिंह के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। चेयरमैन राकेश बजरंगी ने कहा कि कल्याण सिंह सनातन धर्म के महान स्तंभ थे, जिन्होंने बाबरी मस्जिद का विध्वंस कराते हुए अपनी सत्ता का त्याग कर अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की आधारशिला रखवाने में अग्रणीय और बेहद महान भूमिका निभाई थी। विश्व हिंदू राष्ट्र सेना के प्रदेश अध्यक्ष मोंटी चौधरी ने कहा कि बाबू कल्याण सिंह के शासन को आज भी हर कोई याद करता है। मजदूर कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष रमेश लोधी ने कहा कि कल्याण सिंह के बताए आदर्शों पर चलकर ही सनातन संस्कृति की रक्षा और विस्तार किया जाना संभव है। पूर्व चेयरमैन हरीश पुरुषोत्तम ने कहा कि कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर सामाजिक कुरीतियों से दूर रहकर बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाकर बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने का संकल्प लेकर उसे पूरा भी करना होगा। भाजपा नगर अध्यक्ष अंकुर त्यागी ने कहा कि भाजपा के उत्थान में कल्याण सिंह के योगदान को कभी भुलाया जाना संभव नहीं है। जाटव संघ प्रतिनिधि नेपाल सिंह, जाट महासभा अध्यक्ष पूर्व रेंजर अशोक चौधरी, ब्राह्मण महासभा के चंदन भारद्वाज, पंडित संजय, रामचंद्र, अहेरिया समाज सभा के सुंदर अहेरिया, बाल्मीकि समाज के सतीश बाल्मीकि, राष्ट्रीय लोधी महासभा के उमेश लोधी, सैनी महासभा के महेंद्र सैनी, अंकुर त्यागी, गोपाल ठाकुर, कुंवर पाल, पूर्व सभासद संजय डिश, करन राय गौतम, विकास राजपूत, सनोज तोमर, जयकिशन यादव, रोहित मल्होत्रा, सुंदर अहेरिया, सुदेश बाल्मीकि समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों ने बाबू कल्याण सिंह के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें