ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़आधार कार्ड के बेस पर जीएसटी नंबर ले, नटवरलाल ने लगाया पांच लाख का चूना

आधार कार्ड के बेस पर जीएसटी नंबर ले, नटवरलाल ने लगाया पांच लाख का चूना

कोतवाली अन्तर्गत नगर इलाके की स्वर्ग आश्रम रोड स्थित तीन मोबाइल डीलरों को दिल्ली का एक नटवरलाल करीब पांच लाख का चूना लगाकर चंपत हो...

आधार कार्ड के बेस पर जीएसटी नंबर ले, नटवरलाल ने लगाया पांच लाख का चूना
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Wed, 19 Jun 2019 12:25 AM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली अन्तर्गत नगर इलाके की स्वर्ग आश्रम रोड स्थित तीन मोबाइल डीलरों को दिल्ली का एक नटवरलाल करीब पांच लाख का चूना लगाकर चंपत हो गया। जिसमें नटवरलाल ने आधार कार्ड के आधार पर एक दुकान का रजिस्ट्रड एग्रीमेंट करने के बाद जीएसटी नंबर और बैंक में अकाउंट भी खुलवा लिया था। पीड़ित डीलर्स ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।कोतवाली अन्तर्गत स्वर्गाश्रम रोड स्थित सिद्धी इंटरप्राइजेज, प्रतीक्षा एजेंसी एवं बुक्स कंपनी के संचालकों ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि एक माह पूर्व नगर में दिल्ली से आए एक युवक मुदस्सर ने रेलवे रोड स्थित जैना टॉकिज के पास एक दुकान को किराए पर लिया था। जिसमें आधार कार्ड के बेस पर उसका रजिस्ट्र्ड एग्रीमेंट कराया था। आरोप लगाया है कि रजिस्ट्रड एग्रीमेंट के बाद युवक ने एक बैंक में अपना अकाउंट खुलवाया लिया था जबकि जीएसटी नंबर भी ले लिया था। जीएसटी नंबर तथा बैंक में अकाउंट के बाद युवक ने अपना मोबाइल का व्यापार शुरू कर दिया था। आरोप लगाया है कि पहले उसने डीलरों 10 से 40 हजार रुपये तक के मोबाइल खरीदे जिनका भुगतान कर दिया। उसके बाद उसने 10 जून को सिद्धी से 2 लाख 18 हजार, प्रतीक्षा से 40 हजार 940 तथा बुक्स से 2 लाख 58 हजार रुपये के विभिन्न कंपनी के मोबाइल खरीदते हुए बैंक के चेक दे दिए। चेक में 15 जून तक का समय दे दिया लेकिन जब 16 जून को भी भुगतान नहीं आया तो उसकी दुकान पर जाकर देखा गया। जहां पर पड़ौसियों ने बताया कि वह दुकान बंद करके चला गया है। आरोप लगाया है कि आधार कार्ड पर अंकित पते के आधार पर दिल्ली के दरियागंज स्थित गोलका सिनेगा हॉल के पीछे गली में जाकर पूछताछ की गई तो पता चला कि वह फ्राड है जिसका आधार इसी पते का बना हुआ है और अक्सर उसके विषय में जानकारी करने के लिए लोग यहां आते रहते हैं। पीड़ितों ने कोतवाली में नटवरलाल के खिलाफ धोखाधड़ी करने की तहरीर दी है। कोतााली प्रभारी महावीर सिंह चौहान का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, सच्चाई मिलने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें